---विज्ञापन---

बुरी खबर! सलमान खान की को-स्टार रहीं भैरवी वैद्य का निधन, 67 साल उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Bhairavi Vaidya Passes Away: टीवी इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस भैरवी वैद्य का निधन हो गया है। वेटरन एक्ट्रेस ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। अभिनेत्री भैरवी की को-स्टार सुरभि दास ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की है। […]

Salman Khan's co-star Bhairavi Vaidya passes away
pic credit: Google

Bhairavi Vaidya Passes Away: टीवी इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस भैरवी वैद्य का निधन हो गया है। वेटरन एक्ट्रेस ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। अभिनेत्री भैरवी की को-स्टार सुरभि दास ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की है। दोनों ने कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘नीमा डेन्जोंगपा’ में साथ काम किया था।

सुरभि दास ने दुख जताया  (Bhairavi Vaidya Passes Away)

सुरभि दास ने अपनी को-एक्ट्रेस और वेटरन एक्ट्रेस के अचानक निधन पर शोक व्यक्त किया है। सुरभि ने सीरियल के सेट पर वैभवी के साथ काफी अच्छा समय बिताया था। ऐसे में वैभवी के निधन ने शो की स्टारकास्ट को गहरा सदमा लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक, वेटरन एक्ट्रेस भैरवी काफी समय से कैंसर पीड़ित थीं। उन्होंने 45 साल पहले एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरस्टार्स के साथ भी काम किया है।

सलमान-ऐश्वर्या संग किया काम (Bhairavi Vaidya Passes Away)

वेटरन एक्ट्रेस भैरवी वैद्य ने टीवी सीरियल में ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग से अलग छाप छोड़ी है। सलमान खान की फिल्म ‘चोरी-चोरी चुपके-चुपके’ में साइड रोल निभाया था। वहीं, उन्होंने एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ उनकी फिल्म ‘ताल’ से बॉलीवुड में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इस फिल्म में अनिल कपूर और अक्षय खन्ना जैसे स्टार्स भी अहम रोल में नजर आए थे।

 

First published on: Oct 13, 2023 04:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.