Anupamaa Spoiler Alert 9 October: स्टार प्लस के फेमस शो अनुपमा में हर दिन शो का ट्रैक और दिलचस्प होता जा रहा है। समर, अनुज और अनुपमा के करेंट ट्रैक ने सबको बांध कर रखा हुआ है। अनुपमा में आज का एपिसोड बेहद खास होगा जिसमें देखने को मिलेगा कि खुद अनुपमा अपने पति अनुज को घर से जाने को कहेगी इससे सिर्फ अनुज ही नहीं बल्कि फैंस भी परेशान हो जाएंगे। ऐसे में अपकमिंग एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है।
समर की शोक सभा (Anupamaa Spoiler Alert 9 October)
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में आज के एपिसोड में आप देखने को पाएंगे कि आज परिवार से लेकर बाहरी समाज तक समर की शोक सभा में सब शामिल होंगे। इस दौरान अनुपमा और घर के अन्य सदस्य समर के साथ बिताए अपने पुराने पलों को याद कर रहे होंगे कि तभी कुछ औरतें गॉसिप करती हुई नजर आएंगी जिनकी बातें अनुपमा सुन लेती है। वो जाकर उन सब की क्लास लगाती है और तभी अनुज वहां आ जाता है। वह जैसे ही आगे बढ़ता है कि तभी वनराज उसे रोक देता है और उसे घर से धक्के मार कर निकाल देता है।
अनुपा करेगी घर से बाहर
इसके बाद समर की लगी हुई तस्वीर गिर जाएगी और ये देखकर अनुपमा वनराज को रोक देगी। इसके बाद एक बार फिर अनुज कपाड़िया अनुपमा से माफी मांगेगा लेकिन तभी अनुपमा कहेगी कि इस वक्त मुझे अपने बच्चे के दुख को जी लेने दीजिए। अभी यहां कचहरी लगाने से मेरा बेटा वापस नहीं आ जाएगा। इसके बाद अनुपमा कहेगी कि शांति पूर्वक शोक सभा से चले जाइए।
सब रखेंगे एक-दूसरे का ख्याल
अनु की ये बात अनुज को चीर कर रख देती है। अनुज चला तो जाएगा लेकिन जाते-जाते अनपुमा से कहेगा कि अपना ख्याल रखना। जाते-जाते वो शाह हाउस में बिताए अपने खूबसूरत पलों को याद करेगा। इसके बाद शाह परिवार में हर कोई एक-दूसरे को संभालने में लग जाएगा। बापूजी अनुपमा को तो वहीं वनराज तोषू और पाखी को संभालेगा। जिसके बाद अनुपमा डिंपल को संभालेगी।