Anupamaa Spoiler Alert 13 October: स्टार प्लस के फेमस शो अनुपमा में आज देखने को मिलेगा कि अनुपमा और वनराज सुरेश राठौर को घर से भगा देता है। हालांकि वह जाते-जाते पूरे परिवार को धमकी देकर जाता है कि एक बेटा तो चला गया लेकिन ये परिवार तो यही हैं। इस बात पर बापूजी कहेंगे कि हां परिवार है लेकिन ताकत बनकर खड़ा है। इसके बाद पूरा सुरेश और सोनू को घर से जलील करके निकाल देता है। अब ऐसे में अपकमिंग एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है।
पाखी ने उगला जहर (Anupamaa Spoiler Alert 13 October)
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में इसके बाद कपाड़िया मेंशन में पाखी के हाथ एक पार्सल लगता है जिसमें पाखी और समर की फोटो होती हैं जिसे देखते ही पाखी रोने लगती है। हालांकि रोमिल और अधिक उसे संभालने की कोशिश करते हैं और तभी वहां अनुज आ जाता है जिसे देख पाखी भड़क उठती है क्योंकि उसे भी लगता है कि अनुज ही समर की मौत का जिम्मेदार है। वह उस पर खूब भड़कती है जिसे देख अधिक अनुज से माफी मांगता है।
ये भी पढ़ेंः इस हीरो के साथ रोमांस के लिए पूजा हेगड़े ने ‘मणिरत्नम’ की फिल्म को मारी थी लात
समर के कातिल को किया रिहा
इसके बाद ही सीधे दिखाया जाता है पुलिस स्टेशन का सीन जहां पुलिस ऑफिसर अनुपमा और वनराज को बताता है कि सोनू के खिलाफ कोई सबूत न मिलने की वजह से उसे छोड़ना पड़ेगा लेकिन जांच अभी जारी है। वहीं कहानी में एक और ट्विस्ट आता है जिसमें ये दिखाया जाता है कि काव्या ऑटो में बैठकर कही जा रही होती है। वो ऑटो वाला काव्या के मना करने के बाद भी काफी तेज रफ्तार में ऑटो चलाता है।
जाएगी काव्या के बच्चे की जान ?
काव्या की हड़बड़ाहट में उसका फोन भी गिर जाएगा। काव्या के लाख मना करने के बाद वह काव्या से कहता है कि अपने पति से कहना कि सोनू का केस वापस ले। एक बच्चा तो मर गया दूसरे को देख भी नहीं पाएगा। इसके बाद काव्या डर की वजह से ऑटो से कूद जाती है।