Anupamaa Spoiler Alert 29 September: स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा इन दिनों फैंस से लेकर सोशल मीडिया के बीच खूब ट्रेंड कर रहा है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से स्टार प्लस पर एक प्रोमो चल रहा है जिसमें दिखाया जाता है कि अनुपमा का लाडला बेटा समर हादसे का शिकार हो जाएगा और उसकी मौत हो जाएगी। हालांकि ये कैसे और क्यों होगा वो जानना ज्यादा दिलचस्प होगा। अब इसी प्रोमो के चलते फैंस में हड़बड़ी का माहौल है कि आखिर ऐसा हुआ कैसे।
शाह हाउस मनाएगा जश्न (Anupamaa Spoiler Alert 29 September)
इस प्रोमो के बाद से ही शो को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। इस बीच अगर बात करें करेंट ट्रैक की तो उसमें देखने को मिल रहा है कि डिंपी ने हाल ही में शाह परिवार को बताया है कि वो जल्द ही मां बनने वाली है। समर की मौत से अनजान सभी घर वाले इस खुशी में झूम उठ रहे हैं। इसके बाद पाखी अपने भाई से कहती है कि हमें पार्टी चाहिए जिसपर समर कहता है कि इस बार लेडीज की पार्टी अलग और आदमियों की पार्टी अलग। बा भी बोल देती है कि फिर हम औरते भी घर में जश्न मनाएंगे। ये तय होता है कि पार्टी सभी लोग मिलकर करेंगे, जिसमें खूब मस्ती होगी।
चार्जर से लगेगा करंट
इस बीच ही समर के साथ घर में कुछ ऐसी चीजें होंगी जो अनहोनी की तरह से दिखाई जाएंगी जिसके चलते आज का एपिसोड और इंट्रेस्टिंग होने वाला है। पहला तो ये कि समर को फोन का चार्जर लगाते हुए करंट लग जाता और ये चीज देखकर पाखी डर जाती है। इसके बाद अनुपमा अपने बेटे की खुशी में इतना खुश हो जाती है कि वो तय करती है कि आज अच्छा-अच्छा खाना बनाएगी। जब अनुपमा किचन में होती है तभी समर आता है और अनुपमा पर खूब प्यार लुटाता है।
समर के साथ होगी अनहोनी
इसके बाद जैसे ही वह गार्डन एरिया में जाता है वैसे ही उसके पैर में कील गड़ जाती हैऔर वह बोलता है, ‘आज ज्यादा ही नजर लग रही है।’ इसके बाद एक बार फिर ऐसा ही कुछ होता है। समर को खुश देख अनुपमा उसके पैर में काला धागा बांधने की सोचती है लेकिन वो धागा अपने आप खुल जाता है जिसको भी अपशगुन की तरह से ही दिखाया जाता है। अब देखना होगा कि आखिर समर की मौत किस वजह से होगी और सबका क्या हाल होगा।