Anupamaa Spoiler Alert 29 July: स्टार प्लस के फेमस शो अनुपमा में आए लेटेस्ट ट्विस्ट ने फैंस के तो होश ही उड़ा दिए। इसके साथ ही शो में एक नई एंट्री हो रही है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट बढा दी है।
नए कैरेक्टर फूकेंगे जान (Anupamaa Spoiler Alert 29 July)
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर ‘अनुपमा’ (Anupamaa) को टॉप पर पहुंचाने के लिए मेकर्स जान फूंकने में लगे हुए हैं। इसके चलते मेकर्स नई एंट्री के साथ ही साथ पुराने किरदारों को लेकर भी जबरदस्त ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं जिसके लिए फैंस पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें कि जल्द ही शो में विराज कपूर (Viraaj Kapoor) की एंट्री होने वाली है। इसके साथ ही शो में ‘खुशाली जरीवाला’ (Khushali Jariwala) भी अनुपमा की दुनिया का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह से जुट गई हैं।
बरखा की जिंदगी में आएगा भूचाल
इन सबके अलावा शो में एक जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। अभी तक ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में देखने को मिला है कि अंकुश अपने बेटे को बार-बार उसके अधिकार देने की कोशिश करता है, लेकिन बरखा उसे रोक देती है लेकिन इस बार अंकुश ने बरखा की एक नहीं सुनी और वह अपने बेटे को लेने चला गया। इसके साथ ही फैंस को यकीन हो गया है कि अंकुश का बेटा बरखा की जिंदगी नरक बनाने के लिए आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ ‘अनुपमा’ में खुशाली जरीवाला (Khushali Jariwala) भी कदम रख चुकी हैं।
गुरु मां की बेटी की एंट्री
‘अनुपमा’ (Anupamaa) के अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो देखने को भी मिलेगा कि मालती देवी अपने अतीत को याद करेंगी। वह याद करेंगी कि कैसे बेटे के जन्म के बाद उन्होंने अपनी ममता को कुर्बान करके अपने सपनों को पूरा करने का फैसला किया था। खास बात तो यह है कि खुशाली जरीवाला (Khushali Jariwala) असल जिंदगी में गुरु मां की ही बेटी हैं और ऐसा पहली बार होगा जब किसी शो में मां-बेटी को एक साथ देखने का मौका मिलेगा। अब देखना ये है कि शो में हुईं ये दो एंट्री शो की टीआरपी में क्या बदलाव लाती है। बेशक साथ ही साथ फैंस को भी शो में दो नई एंट्री से दिलचस्पी बढ़ी है।