Anupamaa Spoiler Alert 26 September: स्टार प्लस के फेमस शो अनुपमा में हर हफ्ते एक लेटेस्ट ट्रैक फैंस का इंतजार कर रहा होता है। शो को टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रखने के लिए मेकर्स हर हफ्तें जद्दोजहद करते हैं। हालांकि कई बार उनका ट्रैक फैंस को पसंद आता है तो कई बार ट्विस्ट को देख फैंस अपना सिर ही पकड़ लेते हैं। ऐसे में आगे आने वाला ट्रैक भी फैंस को हजम नहीं हो रहा है।
समर की होगी मौत ? (Anupamaa Spoiler Alert 26 September)
बीते कई दिनों से टीवी पर एक प्रोमो चल रहा है जिसमें दिखाया गया है कि अनुज की गलती की वजह से समर की मौत हो जाती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर ये हुआ कैसे ? दरअसल अनुपमा सीरियल को लेकर खबर आई है कि समर शो को अलविदा कहने वाला है। ऐसे में मेकर्स ने उसकी मौत का ट्रैक प्लान कर लिया है। ऐसे में आगे आने वाले एपिसोड बेहद ही दिलचस्प होने वाले हैं।
घर में हो रहा है जश्न
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि पूरा घर गणेश पर्व मना रहा है। इस बीच डिंपल कुछ सोच रही है। नए प्रोमो में आपको देखने को मिलेगा कि डिंपल सबसे कहेगी कि वह कुछ कहना चाहती है लेकिन लीला को लगता है कि डिंपी की बात से घर में तनाव न खड़ा हो जाए इसके लिए वह उसे रोकते हुए कहती है कि आज त्यौहार के दिन कुछ भी मत कहो।
डिंपी देगी गुड न्यूज
डिंपी को देख अनुपमा पूछती है कि बताओ क्या हुआ जिसके जवाब में वो कहती है कि वह प्रेग्नेंट है। बस उसके इतना कहते ही घर में जश्न का माहौल डबल हो जाता है। अनुपमा एक्साइटमेंट में डिंपी को गले से लगा लेती है वहीं समर भी खुशी से झूम उठता है। वह अनुपमा से कहेगा कि मम्मी मैं पापा बनने वाला हूं। आने वाले कल को भूल पूरा परिवार खुशी से नाच उठता है। डिंपल की प्रेगन्नेंसी और समर की मौत अब शो का बड़ा ट्विस्ट होने वाला है।