Anupama Spoiler Alert 1 October: अनुज और अनुपमा के बीच आ सकती है दरार! तो डिम्पी का हुआ अबॉशन
Image Credit : Google
Anupama Spoiler Alert 1 October : टीवी सीरियल अनुपमा को देख दर्शक इस समय काफी इमोशनल हो रहे हैं। शो में अभी अनुपमा के बेटे समर का ट्रेक चल रहा है। इस वक्त सिर्फ और सिर्फ अनुपमा के लाडले बेटे समर का ट्रैक चल रहा है। सीरियल के एपिसोड में ये दिखा दिया है कि समर की मौत हो जाती है और इसका इल्जाम अनुपमा के अनुज पर लग रहा है। हालांकि अभी इस बात से पर्दा नहीं उठा है कि समर की मौत आखिर हुई कैसे है। ऐसे में फैंस ये जानना चाहते हैं कि एपिसोड में आगे क्या होगा।
क्लब में हो जाती है सिचुएशन खराब (Anupama Spoiler Alert 1 October)
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में अब तक आपने देखा कि समर के पापा बनने की खुशी में घर के मर्द घर के बहार पार्टी करने के लिए जाते हैं तो वहीं घर सभी औरतें घर पर ही पार्टी करती हैं। इसके बाद घर के सारे मर्द एक क्लब में जाते हैं जहां उन सभी की कुछ दंबग लड़कों से बहस हो जाती है। इस दौरान वहां सिचुएशन ज्यादा खराब हो जाती है।
यह भी पढ़ें : जैकलीन संग हॉलीवुड स्टार को एक साथ देख मीका ने कहा- ‘यह सुकेश से बेहतर है’
अनुज और अनु में आई दूरियां (Anupama Spoiler Alert 1 October)
अब आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि, अनुपमा अपने बेटे की मौत से काफी टूट चुकी है और समर की मौत की वजह अनुज को समझकर उनसे भी दूरियां बना रही है जिसके बाद अनुपमा अपने माता-पिता के साथ एक साथ रहने का फैसला करती है। डिंपी भी अपने बच्चे को खो देती है और अनु उनके साथ रहने का फैसला करती है। समर की मौत के बाद अनुपमा शाह हाउस में रहने का फैसला करती है जिसके बाद अनुज के लिए परेशानी और बढ़ने वाली है।
अनुज से चीड़ चुकी है अनुपमा
इसके साथ वनराज और पूरा शाह परिवार समर की मौत के लिए अनुज को ही जिम्मेदार ठहरा रहा है। अनुज, समर को खोने का दर्द महसूस करने लगता है और अनुपमा अनुज से चिढ़ गई है और अब उसका चेहरा देखना नहीं चाहती। अनुज अनु को उसके बेटे की याद दिलाता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.