Sunday, October 1, 2023
-विज्ञापन-

Anupamaa Spoiler Alert 1 September: बा के सामने खुल गई काव्या के बच्चे की पोल, शाह हाउस में आने वाला है तूफान

Anupamaa Spoiler Alert 1 September: स्टार प्लस के फेमस रियालिटी शो अनुपमा में आए दिन कोई न कोई ट्विस्ट आते ही रहते हैं।

Anupamaa Spoiler Alert 1 September: स्टार प्लस के फेमस रियालिटी शो अनुपमा में आए दिन कोई न कोई ट्विस्ट आते ही रहते हैं। शो को टॉप पर बनाए रखने के लिए मेकर्स आए दिन कोई टर्न लाकर फैंस का एक्साइटमेंट बरकरार रखते हैं। ऐसे में शो में लेटेस्टे एपिसोड में एक से बढ़कर एक ट्विस्ट फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। कपाड़िया मेंशन से लेकर शाह हाउस तक हर तरफ कोई न कोई ड्रामा चल ही रहा है।

पाखी और अनुज में हुई बहस (Anupamaa Spoiler Alert 1 September)

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में बीते दिनों पाखी -अधिक और समर-डिंपी का ड्रामा लगातार देखने को मिल रहा है। इस बीच अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि पाखी अधिक के लिए अनुज से बहस करती है। वो कहती है वो अधिक के साथ ऑफिस जाना चाहती है। इस बात पर अनुज कहता है कि कंपनी के किस प्रोजेक्ट पर कौन काम करेगा और कौन नहीं इसका फैसला तुम नहीं लोगी लेकिन पाखी अनुज की बात नहीं मानती है। वह लगातार अनुज से बहस करती है जिस पर अनुज भड़क जाता है और पाखी को हड़का देता है। मौके का फायदा उठाकर अधिक पाखी को समझाता है कि उसे ऑफिस चले जाना चाहिए।

अधिक ने चली चाल

इसको देख अनुज अधिक की चाल समझ जाता है और कहता है कि मुझे ऑफिस में ओवर टाइम और घर में ओवर एक्टिंग दोनों ही नहीं पसंद है। अनुज की बात से गुस्साकर अधिक घर का सामान फेंकने लगता है। इसके बाद रोमिल की एंट्री होती है जिसके बाद दोनों में बहस हो जाती है। इसके बाद अधिक रोमिल को फंसाने के लिए चाल चलता है।

काव्या के बच्चे के सच से उठा पर्दा

इसके बाद शाह हाउस में भी काव्या अपनी प्रेग्नेंसी का सच सबके सामने रख देती है जिससे बा और बापूजी सदमें में चला जाता है और बा बहुत ही नाराज होती हैं। काव्या बा और बापूजी को बता देगी कि उसके पेट में पल रहा बच्चा वनराज का नहीं है। ये जानते ही बा का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच जाता है। बा सारा गुस्सा वनराज और अनुपमा पर निकालती है। जिसके चलते बा काव्या को घर से निकालने लगती है। उस पर अनुपमा काव्या का साथ देती है। इस दौरान वह बा से कहती है कि जब आपके बेटे ने मुझे धोखा दिया था तब क्या आपने अपने बेटे को घर से निकाला था। ये सुनकर बा शांत हो जाती है। अब देखना है कि आने वाले एपिसोड में दोनों ही परिवारों में क्या भूचाल आने वाला है।

Latest

Don't miss

Gadar 2 Day 50 Box Office Collection: ‘जवान’ के आगे नहीं झुका ‘तारा सिंह’, सनी देओल की ‘गदर 2’ ने 50वें दिन कमाए इतने...

Gadar 2 Day 50 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल की मल्टीस्टारर फिल्म गदर 2 ने सिनेमाघरों में 50 दिन...

Fukrey 3 Collection Day 3: ‘फुकरे 3’ के आगे सब हुए फेल, तीसरे दिन की बंपर कमाई ने दिखा डाला खेल

Fukrey 3 Collection Day 3: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 ) ने हंसा-हंसा कर लोगों को लोटपोट कर दिया है। ये फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा...

पहले प्यार में मिला धोखा, 10 महीने में टूट गई शादी, फिर इस इंसान ने दूर किया एक्ट्रेस का अकेलापन

Shraddha Nigam Birthday: एक्ट्रेस श्रद्धा निगम (Shraddha Nigam) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। 1 अक्टूबर 1979 को जन्मी श्रद्धा का आज जन्मदिन है।...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here