TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Anupamaa Spoiler Alert 9 September: क्या हो गई है पाखी की मौत ? पुलिस अफसर ने बताई दिल दहला देने वाली बात

Anupamaa Spoiler Alert 9 September: स्टार प्लस के फेमस शो अनुपमा में एक के बाद एक लगातार कई सारे ट्विस्ट और टर्न सामने आ रहे हैं। शाह हाउस से लेकर कपाड़िया मेंशन तक किसी न किसी की जिंदगी में कोई न कोई तूफान आ ही रहा है। अब बारी है पाखी की। शाह हाउस से […]

Image Credit :Google
Anupamaa Spoiler Alert 9 September: स्टार प्लस के फेमस शो अनुपमा में एक के बाद एक लगातार कई सारे ट्विस्ट और टर्न सामने आ रहे हैं। शाह हाउस से लेकर कपाड़िया मेंशन तक किसी न किसी की जिंदगी में कोई न कोई तूफान आ ही रहा है। अब बारी है पाखी की। शाह हाउस से लेकर कपाड़िया मेंशन तक सबके दिमाग में बस पाखी का नाम ही चल रहा है क्योंकि वो गायब हो गई थी और अब पुलिस अफसर की बात से अनुपमा और अनुज के पैरों तले जमीन खिसक गई है।

पाखी की हुई मौत ? (Anupamaa Spoiler Alert 9 September)

टीवी सीरियल अनुपमा में आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि वनराज पाखी के गायब होने का ब्लेम अनुपमा पर ही डालता हुआ दिखाई देगा। इस पर अनुपमा वनराज की अकल ठिकाने लगाने की कोशिश करेगी और कहेगी कि बच्चे को पालना सिर्फ मां की जिम्मेदारी नहीं होती है। इसके साथ ही वह वनराज को बताएगी कि उसने अगर घरेलू हिंसा से अपनी बच्ची को बचाने की कोशिश की है तो इसमें कुछ गलत नहीं किया है।

वनराज पर अनुपमा का पलटवार

अनुपमा की इस बात पर वनराज उससे कहेगा कि क्या हुआ कि अगर पाखी का पति बुरा है तो पति बदलते भी तो हैं। इस बात पर एक बार फिर अनुपमा कहेगी कि शादी पति सुधार योजना नहीं है कि औरत अपनी सारी उम्र घुट-घुट कर काट दे और फिर एक दिन पति सुधरकर कहे कि लो मैं तो सुधर गया। ये सुन वनराज की बोलती बंद हो जाएगी। इसके बाद अनुज कपाड़िया वनराज और अनुपमा से कहेगा कि उन्हें इस वक्त पाखी को ढूढंने पर ध्यान देना चाहिए। घर में मौजूद हर शख्स पाखी को याद कर परेशान हो रहा है कि वो आखिर किस हालत में होगी।

पुलिस अफसर ने उड़ाए होश

इसके बाद अनुपमा और अनुज सड़क पर पाखी की तलाश में जुट जाते हैं। इस पर एक पुलिस अफसर उन्हें बताएगा कि स्टेशन के पास एक लड़की का एक्सीडेंट हुआ है। वह कहेगा कि लड़की का डिस्क्रिप्शन आपकी पाखी से मेल खा रहा है ऐसे में आप दोनों को हॉस्पिटल जाकर उस लड़की को देखना चाहिए।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.