Anupamaa Spoiler Alert 8 September: स्टार प्लस के फेमस शो अनुपमा में एक के बाद एक लगातार कई सारे ट्विस्ट और टर्न सामने आ रहे हैं। कभी गुरु मां तो कभी डिंपी, कभी काव्या तो कभी अनुपमा। किसी न किसी की जिंदगी में कोई न कोई तूफान आ ही रहा है। अब बारी है पाखी की। शाह हाउस से लेकर कपाड़िया मेंशन तक सबके दिमाग में बस पाखी का नाम ही चल रहा है क्योंकि वो गायब हो गई थी और अब लेटेस्ट ट्विस्ट ने फैंस के तो होश ही उड़ा दिए हैं।
पाखी को लेकर आया ट्विस्ट (Anupamaa Spoiler Alert 8 September)
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला है ये आप लेटेस्ट प्रोमो देखकर अंदाजा लगा सकते हैं। दरअसल जिस पल से पाखी गायब हुई है उसी पल से दोनों परिवार की नींद उड़ी हुई है। इसके बाद अनुपमा और अनुज मिलकर पाखी की तलाश में निकल जाते हैं। इस बीच ही उन्हें पुलिस ने कुछ सूचना मिलती है जिसे सुन दोनों के चेहरे का रंग बदल गया है।
पाखी को लेकर आई बुरी खबर
दरअसल पाखी का एक्सीडेंट होने की खबर शाह और कपाड़िया फैमिली के पैरों तले जमीन खिसक गई है। आज के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि इंस्पेक्टर बताएंगे कि सुबह एक लड़की का एक्सीडेंट हो गया था और उसका हुलिया बेटी पाखी से मिलता है। इंस्पेक्टर की ये बात सुनकर अनुपमा और अनुज के होश उड़ गए हैं। वहीं वनराज तो लग रहा है सदमें में ही चला गया है। अनुपमा और अनुज दोनों शाह हाउस पहुंचते हैं जहां अनुपमा बा को गले लगाते हुए कहती है कि-हमारी स्वीटी…. फिर वहां मौजूद हर शख्स रोने लगता है।
अनुपमा पर आएगा इल्जाम
अब अपकमिंग एपिसोड पर फैंस की नजर बनी हुई है कि आखिर पाखी को हुआ क्या है।आपको याद दिला दें कि रक्षाबंधन के मौके पर अधिक शाह फैमिली के सामने अनुपमा पर पाखी पर दबाव डालने का इल्जाम भी लगाता है, जिसे सुनकर सभी चौंक जाते हैं।