TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Anupamaa Spoiler Alert 5 September: घर का ये शख्स हुआ गायब, अनुपमा पर गिरी मुसीबतों की गाज

Anupamaa Spoiler Alert 5 September: स्टार प्लस के फेमस शो अनुपमा में करेंट ट्रैक बेहद ही दिलचस्प है जिसे देख फैंस काफी एक्साइटेड हैं। शाह हाइउ से लेकर कपाड़िया मेंशन तक हर तरफ जबरदस्त ड्रामा फैला हुआ है। एक तरफ जहां काव्या का सच सबके सामने आ गया है तो वहीं दूसरी ओर पैसों से […]

Anupmaa Spoiler Alert 5 September
Anupamaa Spoiler Alert 5 September: स्टार प्लस के फेमस शो अनुपमा में करेंट ट्रैक बेहद ही दिलचस्प है जिसे देख फैंस काफी एक्साइटेड हैं। शाह हाइउ से लेकर कपाड़िया मेंशन तक हर तरफ जबरदस्त ड्रामा फैला हुआ है। एक तरफ जहां काव्या का सच सबके सामने आ गया है तो वहीं दूसरी ओर पैसों से भरा बैग गायब हो गया है जिसकी वजह से अफरा-तफरी मची हुई है। हर किसी की जिंदगी में तूफान आया हुआ है। ऐसे में अपकमिंग एपिसोड पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

अनुपमा की बात से रोमिल भावुक(Anupamaa Spoiler Alert 5 September)

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अधिक ने अपनी चाल चलकर रोमिल को फंसा दिया है लेकिन अनुपमा को भरोसा है कि रोमिल ने कुछ नहीं किया है। अनुपमा का ये विश्वास देख रोमिल इमोशनल हो जाता है। वहीं अनुपमा अधिक से कहेगी कि तुम पाखी को बेवकूफ बना सकते हो लेकिन मुझे नहीं। बस उसके इतना कहते ही पाखी वहां आ जाती है और उल्टा अपनी मां को ही धमकाने लगती है। वह कहती है कि अगर उसने शादीशुदा जिंदगी बर्बाद की तो वह बर्दाश्त नहीं करेगी।

वनराज काव्या से मांगेगा टाइम

वहीं वनराज भी शाह हाउस में काव्या से अपने प्यार का इजहार करेगा और दोनों दिल खोलकर बातचीत करते हैं। वनराज काव्या से कहता है कि वह बच्चे को कभी अपना नहीं पाएगा। वह कहेगा कि उसने जो भी कुछ किया उसके लिए वह उसे माफ नहीं कर सका और उसे कुछ समय चाहिए। वनराज कहता है कि वह दूसरों की राय के आधार पर कोई निर्णय नहीं ले सकता। इसके बाद काव्या वनराज से पूछती है कि क्या उसे शाह हाउस छोड़ देना चाहिए जिसपर वनराज कहता है-शायद।

पाखी होगी गायब

अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि अधिक अपनी बहन से वादा करता है वह इस रक्षाबंधन पूरा कपाड़िया साम्राज्य उपहार में देगा। वहीं दूसरी ओर पाखी घर से लापता हो जाती है। इसके चलते अधिका सारा दोष अनुपमा पर डाल देगा। उसका कहना है कि पाखी उसकी वजह से चली गई है। आगे के ट्रैक में देखने को मिलेगा कि पूरा कपाड़िया हाउस उसे ढूढ़ने में लग गया है। अब आज का अपकमिंग एपिसोड बेहद ही मजेदार होने वाला है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.