Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Anupamaa Spoiler Alert 4 September: अधिक की चाल में फंस गया रोमिल, अब कपाड़िया मेंशन में आएगा तूफान

Anupamaa Spoiler Alert 4 September: स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा के करेंट ट्रैक ने शो की टीआरपी को टॉप पर पहुंचा दिया है।

Anupamaa Spoiler Alert 4 September: स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा के करेंट ट्रैक ने शो की टीआरपी को टॉप पर पहुंचा दिया है। शाह हाउस से लेकर कपाड़िया मेंशन तक हर तरफ फैला ड्रामा फैंस को बेहद पंसद आ रहा है। यही वजह है कि इस हफ्ते की बार्क रिपोर्ट में अनुपमा को टॉप पर जगह मिली है। ऐसे में आइए डालते हैं नजर अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड पर।

वनराज करेगा काव्या से बात (Anupamaa Spoiler Alert 4 September)

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा के बीते एपिसोड में देखने को मिला कि काव्या की प्रेग्नेंसी का सच जानने के बाद शाह हाउस में हर शख्स उससे नाराज है। वहीं अनुपमा वनराज को समझाने की कोशिश करती है जिसके बाद वो काव्या को समझाने की कोशिश करता है। अब देखना है कि आज के एपिसोड में क्या नया मोड़ आने वाला है। आज यानी कि 4 सितंबर के एपिसोड में आप देखेंगे वनराज और काव्या का पैचअप होने वाला है जिससे शाह हाउस में थोड़ी राहत मिलने वाली है।

इस दौरान वनराज कहता है कि अब तक जो भी हुआ..या तुमने जो कुछ भी किया उससे ये साबित होता है काव्या कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। तुम्हारी बहुत परवाह करता हूं और इसलिए आज जैसे मेरे कदम पीछे हटे किसी के सवाल से मैं नहीं चाहता कि आगे ऐसा हो इसलिए मुझे थोड़ा टाइम चाहिए। वनराज के इतना कहते ही काव्या इमोशनल हो जाती है।

शाह हाउस को आ रहा है काव्या पर गुस्सा

वहीं शाह हाउस का माहौल देख कर हर कोई परेशान है, खासकर काव्या। वह घर में लोगों से बात करना चाहती है लेकिन उसे कोई दिखाई नहीं देता। उसके बाद काव्या को बापूजी दिखाई देते हैं और वह उनसे बात करती है। इतने में वहां बा आ जाती हैं जो काव्या से बेहद नाराज हैं और काव्या को देखकर बुरा भला कहने लगती हैं। इसके बाद किंजल बा को चुप कराने की कोशिश करती है। उधर काव्या को हर किसी का बर्ताव देखकर बहुत गुस्सा आ रहा है।

अधिक ने रोमिल को फंसाया

अब बात करते हैं कपाड़िया मेशन की तो वहां अधिक के जाल में रोमिल फंस चुका है जिसकी वजह से सब उसकी क्लास लगा रहे हैं। पूरा घर खोए हुए पैसे ढूंढने में लगा हुआ है। वहीं अधिक और बरखा का बर्ताव देखकर लग रहा है कि दोनों की मिली भगत है पैसे गायब करने में। अब रोमिल के ऊपर क्या गाज गिरने वाली है वो तो आज के एपिसोड में ही देखने को मिलेगा।

Latest

Don't miss

Anupamaa Spoiler Alert 2 October: अनुज पर लगा मौत का आरोप ! अनुपमा कर लेगी रास्ते अलग

Anupamaa Spoiler Alert 2 October: स्टार प्लस के फेमस शो अनुपमा में जश्न का माहौल खत्म होने के बाद अब ट्रैक समर की मौत पर...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert 2 October: शादी से पहले क्या अक्षरा मान लेगी मंजरी की शर्त!

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert 2 October: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में बीते कुछ दिनों से...

Amitabh Bachchan के खत्म होते करियर का जया बनीं सहारा, 11 फ्लॉप के बाद चमकी किस्मत

Amitabh Bachchan Flop To Hit Career: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को सदी का महानायक कहा जाता है। अभिनेता का बहुत जल्द यानी 11 अक्टूबर...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here