Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Anupamaa Spoiler Alert 14 September: गुरु मां को देख दंग रह गया हर शख्स, हो सकती है कोई चाल ?

Anupamaa Spoiler Alert 14 September: स्टार प्लस के फेमस शो अनुपमा में अब तक आपने देखा कि पाखी के मिलते ही पूरा परिवार खुशी से झूम उठता है।

Anupamaa Spoiler Alert 14 September: स्टार प्लस के फेमस शो अनुपमा में अब तक आपने देखा कि पाखी के मिलते ही पूरा परिवार खुशी से झूम उठता है लेकिन गुरु मां को देख सभी हैरान हैं। किसी को समझ नहीं आ रही कि आखिर गुरु मां की ये हालत कैसे हुई और उन्होंने भला अनुपमा की मदद क्यों की। कुल मिलाकर नए ट्रैक को देख फैंस का सिर चकरा गया है कि आखिर अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाले है। तो आइए ऐसे में डालते हैं अपकमिंग एपिसोड पर एक नजर।

गुरु मां को देख दंग हैं सब (Anupamaa Spoiler Alert 14 September)

दरअसल बीते एपिसोड में आपने देखा कि गुरु मां पाखी को घर ले आई हैं। हालांकि मालती देवी की खुद की हालत ठीक नहीं दिखाई देती लेकिन इसके बावजूद उसने पाखी को सही सलामत घर पहुंचा दिया जिसे देख सब हैरान हैं। एक ओर पाखी को देख पूरा परिवार खुशी से पागल हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर गुरु मां की हालत पर सबको अचंभा भी हो रहा है। इस बीच ही सब तय करेंगे कि आखिर दोषी रोमिल के साथ क्या करना है।

गुरु मां का क्या होगा ?

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज अनुपमा से कहेगा कि अगर डॉक्टर्स कहेंगे तो गुरु मां को हॉस्पिटल या फिर सेंटर भेजना होगा तो हम कर देंगे। हालांकि आखिरी फैसला तुम्हारा होगा लेकिन मैं उन्हें तुम्हारे साथ घर में नहीं रखना चाहता हूं। देखना है कि अनुपमा आखिर क्या फैसला लेती है।

पाखी मनाएगी राखी का त्यौहार

वहीं दोनों ही परिवारों में एक बार फिर खुशियां लौट आई हैं। पाखी अब ठीक हो गई है और वह सभी लोगों के साथ राखी का त्यौहार मनाएगी और कहेगी कि जो अधूरा रह गया था वो पूरा कर लें। इसके बाद एक-एक करके पाखी सभी को राखी बांधेगी। इस दौरान पूरा परिवार मस्ती के मूड में आ जाता है। इतना ही नहीं पाखी रोमिल को भी माफ कर उसे भी राखी बांधेगी। हालांकि ये देख सब थोड़ा हैरान जरूर रह जाते हैं।

Latest

Don't miss

पाक एक्ट्रेस Mahira Khan ने रचाई दूसरी शादी, किंग खान संग रोमांस कर बटोर चुकी हैं सुर्खियां

Shah Rukh Khan Actress Mahira Khan Second Wedding: पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं।...

Fukrey 3 Collection Day 4: ‘फुकरे 3’ की टोली ने रविवार को काटा बवाल, चौथे दिन छापे इतने करोड़

Fukrey 3 Collection Day 4: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 ) फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है, जो 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई...

Asha Parekh Birthday: शादीशुदा मर्द के प्यार में पागल थीं एक्ट्रेस, तन्हाई में काटी जिंदगी, क्यों डरते थे लोग?

Asha Parekh Birthday: 60-70 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस की बात हो तो आशा पारेख (Asha Parekh) का नाम सबसे ऊपर आता है। एक...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here