Rati Pandey Bulied By Director: रति पांडेय टीवी इंडस्ट्री का बेहद ही फेमस नाम है। टीवी के कई सीरियल्स में वो अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं। पिछले काफी सालों से वो इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि एक फेमस शो के डायरेक्टर ने शो के दौरान इस कदर परेशान कर दिया था कि तंग आकर आखिर में उन्होंने शो को अलविदा कह दिया। डायरेक्टर पर लगाए आरोप के बाद से एक्ट्रेस चर्चा में आ गई हैं।
डायरेक्टर पर लगाए आरोप (Rati Pandey Bulied By Director)
‘मिले जब हम तुम’, ‘हिटलर दीदी’ और ‘नूपुर’ जैसे शोज से अपनी पहचान बनाने वाली रति पांडेय को शायद की कोई नहीं जानता होगा। एक वक्त था जब एक्ट्रेस एक के बाद एक हिट सीरियल दे रही थीं। आज उन्होंने इंडस्ट्री में अच्छी खासी पहचान बना ली है। अब वही रति पांडेय ने एक शो के डायरेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि उन्होंने शो और डायरेक्टर का नाम नहीं बताया है।
इंटरव्यू में किया खुलासा
ईटाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा-, ‘मैं उस शो का नाम नहीं लेना चाहूंगी। मैंने एक मैथो और एक हिस्टॉरिकल शो किया था और जब आप लंबे समय से मैथोलॉजिकल शो करते हो तो आप उसी तरह से जीने लगते तो। मैं अपनी लाइफ में एकदम शुद्ध हिंदी में बात करने लगी थी। उसी दौरान अचानक से मुझे एक ड्रामा ऑफर हुआ और मुझे उसकी तैयारी के लिए समय ही नहीं मिला। एक हफ्ते में ही शूटिंग शुरू हो गई। मैं शुद्ध हिंदी में बात करना बंद ही नहीं कर पाई।’
मुझे करता था बेइज्जत
एक्ट्रेस ने बताया कि शो का डायरेक्टर उस रोल के लिए किसी दूसरे को चाहता था। दरअसल उसका ऐसा था कि उसकी फेवरेट एक्ट्रेस को इस शो को जॉइन करना चाहिए था मुझे नहीं लेकिन मैं चैनल और प्रोडक्शन हाउस की फेवरेट थी और उन्हें पता था कि मैं इस रोल को अच्छे से कर पाऊंगी। डायरेक्टर ने माइक पर सबके सामने मुझपर चिल्लाना शुरू किया मुझे बेइज्जत करने लगा।’
रातों को नहीं आती थी नींद
रति ने बताया कि ‘जब मैं डायलॉग बोलती थी, तो वो बीच में टोकता था और कहता ये जम नहीं रहा। उसने मुझे कभी भी बोलने या परफॉर्म करने नहीं दिया फिर एक एक्टर के नाते मुझे खुद पर संदेह होने लगा। मैं घर जाकर इस बारे में सोचने लगी। रातों को नींद नहीं आती थी। ऐसा लगता था कि क्या मैं एक्टिंग भूल गई हूं। क्या मुझे एक्टिंग नहीं आती।’