Bigg Boss 16 Updates: बिग-बॉस में कंटेस्टेंट्स को करंट लगाएंगे रणवीर सिंह, अर्चना गौतम संग की जमकर मस्ती
Bigg Boss 16 Updates
Bigg Boss 16 Updates: 'बिग-बॉस-16' (Bigg Boss 16) का हर एक एपिसोड लोगों में क्रेज भर रहा है। हर कंटेस्टेंट शो जीतने के लिए एक-दूसरे पर वार कर रहा है। वहीं सलमान खान (Salman Khan) के शो का अब नया प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें फिल्म 'सर्कस' (Circus) की टीम पहुंची है। कलर्स टीवी (Colors TV) ने दो वीडियो शेयर किए है जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रूकेगी। देखिए 'बिग-बॉस' के दो मजेदार वीडियो।
कंटेस्टेंट्स को लगा करंट
'बिग-बॉस-16' (Bigg Boss 16) के इस वीडियो में आप देख सकते है कि फिल्म 'सर्कस' (Circus) के डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shett) और फिल्म के हीरो और बॉलीवुड के एनर्जी स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) शो में पहुंचे है। पहले को सलमान खान सभी के साथ खूब मस्ती करते हैं। इतना ही नहीं करंट लगने के साथ-साथ सलमान खान गेम खलते हैं साथ ही करंट लगा रे गाने पर थिरकते हुए भी नजर आ रहे हैं। इसके बाद रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह हर एक कंटेस्टेंट को बुलाकर दूसरे कंटेस्टेंट को लेकर सवाल करते है और जवाब मिलने पर कंटेस्टेंट्स को करंट लगता है।
और पढ़िए –Hina Khan Video: हिना खान ने मैनेजर की शादी में की शिरकत, जूता छुपाई में मिली इतनी मोटी रकम
अर्चना संग जमकर की मस्ती
'बिग-बॉस-16' (Bigg Boss 16) के दूसरे वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोहित शेट्टी घर में गेम खेल रही कंटेस्टेंट अर्चना गौतम (Archana Gautam) से कहते हैं कि वो एक विनिंग स्पीच दें लेकिन फिर रोहित शेट्टी इस स्पीच को देने के लिए विकास (Vikas) को कहते है और यहां से शो में मस्ती शुरू हो जाती है। जैसे ही विकास शो की दमदार कंटेस्टेंट अर्चना गौतम की आवाज निकालर स्पीच देते हैं, वैसे ही सभी हंसने लगते हैं और विकास की मिमिक्री सभी को खूब पसंद आती हैं जिसके बाद रोहित शेट्टी उनकी खूब तारीफ भी करते हैं।
और पढ़िए –Bigg Boss 16 Promo: कैटरीना कैफ के पति विक्की कौशल संग दिल खोलकर थिरके सलमान खान, कियारा ने भी दिया पूरा साथ
फैंस ने दिए रिएक्शन
'बिग-बॉस-16' (Bigg Boss 16) के दोनों वीडियोज को देखने के बाद फैंस इस एपिसोड को देखने का इंतजार कर रहे हैं। इन दोनों वीडियोज को देखकर फैंस अभी तक हजारों लाइक्स दे चुके है। आपको बता दें, 'बिग-बॉस-16' के समय में बदलाव हो चुका है और अब ये शो सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार-रविवार को रात 9 बजे आता है। वूट (Voot) पर आप इस शो को कभी भी देख सकते हैं।
यहाँ पढ़िए - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.