-विज्ञापन-

Photos: हॉल्टर नेक हाई स्लिट गाउन में निक्की तंबोली की बोल्डनेस पर अटका फैंस का दिल

मुंबई। टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस से फेम में आई निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। यही कारण है कि निक्की आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी अपडेटेड फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। उनकी हर पोस्ट पर फैंस की कड़ी नजर रहती है।

हाल ही में निक्की ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की झलक सोशल मीडिया पर साझा की है, जिससे इंटरनेट का पारा हाई हो गया है।

जैसा कि आप इन फोटोज में देख सकते हैं कि निक्की ने शिमरी गोल्डन कलर का हॉल्टर नेक हाई स्लिट गाउन कैरी किया है, इस रिवीलिंग गाउन में अदाकारा काफी सेक्सी दिख रही हैं।

बता दें कि एक्ट्रेस कैमरे को पोज देती हुई एक मिनी टेबल पर बैठी हैं, इन तस्वीरों में निक्की की अदाएं मदहोश कर देने वाली हैं।

निक्की ने इस गाउन के साथ ओपन वेवी हेयर रखे हैं और हाथ की उंगलियों में कई सारी रिंग्स वीयर की हुई हैं।

फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि निक्की के इस इंस्टा पोस्ट पर कुछ ही घंटों में 93 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।

आखिर में बता दें कि इससे पहले भी निक्की ऑफ शोल्डर हाई स्लिट गाउन में देखी गई थीं, जिसमें वो काफी चमक रही थीं।

Latest

Don't miss

Shraddha Arya: बिना मेकअप के इस ड्रेस में ट्रोल हो गईं श्रद्धा आर्या, ट्रोलर्स सुना रहे खरी खोटी

Shraddha Arya: टीवी इंडस्ट्री की चहेती बहु श्रद्धा आर्या को कौन नहीं जानता। वे टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं।...

Dipika Chikhlia: एक बार फिर सीता के रूप में दीपिका चिखलिया को देख इमोशनल हुए फैंस, ये रहा Video

Dipika Chikhlia: रामायण फेम दीपिका चिखलिया को कौन नहीं जानता। 80 के दशक में आए "रामायण" में उन्होंने सीता का किरदार निभाया था। यह...

Flaxseed and Sesame Chutney : कभी सुनी है अलसी और तिल की हेल्दी चटनी, आज जानिए ईजी रेसिपी

Flaxseed and Sesame Chutney: अलसी और तिल सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इनमें कई प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here