TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Photos: गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी के न्यू बोर्न बेबी से मिलने पहुंची मुनमुन दत्ता, वायरल हुई तस्वीरें

मुंबई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानि मुनमुन दत्ता (𝐌𝐔𝐍𝐌𝐔𝐍 𝐃𝐔𝐓𝐓𝐀 ) टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिन्हें लोग उनके बोल्ड लुक की वजह से काफी पसंद करते हैं। बता दें कि वैसे तो इंडस्ट्री में उनके कई फ्रेंड्स है लेकिन उनकी बेस्ट फ्रेंड्स में से एक देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी […]

मुंबई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानि मुनमुन दत्ता (𝐌𝐔𝐍𝐌𝐔𝐍 𝐃𝐔𝐓𝐓𝐀 ) टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिन्हें लोग उनके बोल्ड लुक की वजह से काफी पसंद करते हैं। बता दें कि वैसे तो इंडस्ट्री में उनके कई फ्रेंड्स है लेकिन उनकी बेस्ट फ्रेंड्स में से एक देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी हैं। देबीना ने अभी हाल ही में एक नन्ही परी को जन्म दिया है और वो अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। मगर ऐसा कैसे हो सकता है कि बेस्ट फेंड के बच्चा हो और उनकी दोस्त मुनमुन उनसे मिलने ना आएं। ऐसा ही कुछ तब हुआ जब बबीता जी अपनी दोस्त के घर उनकी न्यूली बोर्न बेबी से मिलने पहुंची। इस दौरान मुनमुन ने बच्ची को लाड-प्यार किया और गोद में लिए खूब सहलाया। इस बात की अपडेट बबीता जी ने कुछ फोटोज शेयर कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी। इन तस्वीरों में वो बेहद खुश नजर आ रही हैं। बच्चे के साथ और उनके पैट डॉग के साथ बहुत मजे कर रही हैं। अपने इस पोस्ट पर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'और फाइनली मैं कल रात इस लिटिल एंजेल से मिली। मेरे बेस्ट फ्रेंड्स अब पैरेंट्स बन गए हैं और मैं बहुत इमोशनल हूं। मेरे मोस्ट फेवरेट कपल, मेरा दिल भर गया। देबीना और गुरमीत की कितनी खूबसूरत जर्नी। मैं जब भी इस बच्ची से मिलूंगी, हर बार इस पर ढेर सारा प्यार बरसाऊंगी।' जानकारी के लिए बता दें कि 4 अप्रैल को देबीना बनर्जी ने बेटी को जन्म दिया था और 5 अप्रैल को अस्पताल से डिस्चार्ज होकर वो लाडली को घर लाई थीं। घर आने के बाद देबीना और गुरमीत ने बेबी गर्ल का वेलकम किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर की थीं। देबीना प्रेग्नेंसी के दौरान भी इंस्टाग्राम पर ऐक्टिव थीं और बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर करती रहती थीं।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.