-विज्ञापन-

Photo: जैस्मिन भसीन की पंजाबी फिल्म ‘हनीमून’ की रिलीज डेट का ऐलान, साथ दिखेंगे गिप्पी ग्रेवाल

मुंबई। जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और गिप्पी ग्रेवाल स्टारर पंजाबी फिल्म ‘हनीमून’ इस साल 25 अक्तूबर को रिलीज होने वाली है। ये फिल्म एक नई शादीशुदा जोड़ी दीप और सुख की कहानी है, जो अपने ‘हनीमून’ पर जाना चाहते हैं, लेकिन दीप के भोले-भाले परिवार को ‘हनीमून’ के बारे में कुछ भी नहीं पता होता है, क्योंकि वो कभी अपने गांव से बाहर नहीं निकले हैं। इसी चलते 16 लोग एक साथ ‘हनीमून’ पर जाते हैं और इस तरह एक हंसी से भरपूर सफर शुरू होता है।

 

बता दें कि अमरप्रीत जी एस छाबड़ा के निर्देशन में इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्णा कुमार, हरमन बावेजा और विक्की बहरी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म ‘हनीमून’ इस दीवाली 25 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म को नरेश कथूरिया ने लिखा है। फिल्म ‘हनीमून’ की शूटिंग जनवरी 2022 में पंजाब में शुरू की गई थीं। इस फिल्म में सीमा कौशल, सरदार सोही, हार्बी संघा, करमजीत अनमोल, निर्मल ऋषि और नासिर चिन्योती भी नजऱ आएंगे है। साथ ही फिल्म का संगीत बी प्राक और जानी ने कंपोज किया गया है।

आखिर में बता दें कि जैस्मिन ने भी फिल्म का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर कर यह जानकारी दी है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘हमारे साथ दिवाली का जश्न मनाने के लिए तैयार रहें। ‘हनीमून’ 25 अक्टूबर, 2022 को रिलीज हो रही है। सिनेमाघरों में मिलते हैं’। बरहाल, जैस्मिन आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। 2015 में जैस्मिन को सीरियल ‘टशन-ए-इश्क’ से बड़ा ब्रेक मिला। शो में उन्हें काफी पसंद किया गया। इसके बाद शो ‘दिल से दिल तक’ में अदाकारा ने काम किया और बिग बॉस और नागिन 4 में काम कर अपने स्टारडम को एक नया मुकाम दिया।

Latest

Don't miss

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी में कब्ज ने कर दिया है परेशान, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी टाइम हर महिला के लिए खास होता है। ये टाइम जितना खास होता है उतना ही परेशानियों से भी भरा...

Arjun Rampal Daughter Myra: अर्जुन रामपाल को बेटी मायरा रामपाल के फैशन शो डेब्यू पर प्राउड, वायरल हुई तस्वीर

Arjun Rampal Daughter Myra: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा रामपाल ने मुंबई में डियोर के प्री-फॉल फैशन शो 2023 के रनवे में...

Parineeti-Raghav Marriage: हार्डी संधू ने किया परिणीति चोपड़ा को कॉल, शादी के लेकर किया बड़ा खुलासा

Parineeti-Raghav Marriage: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का नाम इस वक्त हर तरफ छाया हुआ है। इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक जमीन तक लोग...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here