Jannat Zubair Bollywood Debut: जन्नत जुबैर इन दिनों एक इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं। एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 43.6 मिलियन फॉलोअर्स है, जो उनकी हर पोस्ट का बड़ी ही बेताबी के साथ इंतजार करते हैं। कुछ समय पहले ही जन्नत जुबैर टीवी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी से एलिमिनेट हुई थीं। छोटी सी उम्र में जन्नत एक ट्रेंड सेटर भी बन चुकी हैं। अब हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है कि जन्नत के हाथ खतरों के खिलाड़ी के बाद एक और बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। अब वो बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।
आगे बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक कुछ समय पहले खबर आई थी कि श्रद्धा आर्या और अर्जुन बिजलानी भी करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में केमियो रोल में करते नजर आएंगे। वहीं, अब जन्नत को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि करण ने उन्हें भी अपनी इस फिल्म में कास्ट कर लिया है और वो जल्द ही आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी। इस फिल्म में जया बच्चन और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज स्टार्स भी शामिल हैं।