पंखुड़ी और गौतम ने अपने जुड़वा बच्चों के नाम से उठाया पर्दा, बेहद यूनिक नाम के बताए मतलब
Pankhuri-Gautam
Pankhuri Awasthy-Gautam Rode: हाल ही में पैरेंट्स बने पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे ने हाल ही में अपने बच्चों का नामकरण किया। कपल ने जन्माष्टमी के मौके पर अपने बच्चों के नामकरण की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। जन्माष्टमी के मौके पर पावर कपल पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे ने अपने जुड़वा बच्चों के नामकरण का फंक्शन रखा। इसकी जानकारी खुद पंखुड़ी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी।
बच्चों का किया नामकरण (Pankhuri Awasthy-Gautam Rode)
बच्चों की नामकरण सेरेमनी में जहां पंखुड़ी ने व्हाइट कलर का सूट पहना था तो वहीं गौतम ने ब्लैक पैंट के साथ बेसिक स्ट्राइप्ड शर्ट पहनी थी। कपल बेहद ही खूबसूरत लग रहा था। इस दौरान ही कपल ने अपने बच्चों के नाम का खुलासा किया।
नाम को लेकर किया खुलासा
बता दें कि गौतम और पंखुड़ी ने अपनी बेटी का नाम राध्या रखा है और बेटे का नाम रादित्या रोड़े रखा है। नाम का खुलासा करते हुए कपल ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने अपने बच्चों के नाम का मतलब भी बताया। अपनी बेटी के यूनिक नाम के बारे में बताते हुए लिखा, “ राध्या वह जो पूजा के योग्य है। राधा जी का एक प्यारा नाम भी है, जो हिंदू धर्म में प्रेम, कोमलता, करुणा और भक्ति की देवी के रूप में पूजनीय हैं। वह महालक्ष्मी का अवतार हैं और मूलप्रकृति भी हैं। इसके आगे में उन्होंने लंबा चौड़ा नोट लिखा।
शादी के 5 साल बाद बने पैरेंट्स
वहीं अपने बेटे रादित्य के नाम का अर्थ बताते हुए उन्होंने लिखा, "रादित्य का अर्थ है सूर्य। रा प्राचीन मिस्र के सूर्य देवता हैं। प्राचीन मिस्र के धर्म में सबसे महत्वपूर्ण देवताओं में से एक, रा ने निर्मित दुनिया के सभी हिस्सों पर शासन किया। जिस पल से कपल ने ये पोस्ट शेयर की है फैंस भर-भर कर कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि 2018 में शादी के बंधन में बंधे कपल 25 जुलाई को दो जुड़वा बच्चों के पैरेंट्स बने हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.