Nach Baliye10: टीवी पर जल्द शुरू होगा आपका पसंदीदा शो, ये एक्ट्रेस उड़ाएगी गर्दा
Nach Baliye10: टीवी का धमाकेदार कपल डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए' ने अपने हर सीजन में धमाल मचाया है। वहीं 'नच बलिए' अब अपने दसवें सीजन के साथ भी टीवी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। शो के लिए जहां जोड़ियों के नाम सामने आ रहे थे तो वहीं अब जजेस के लिए भी बॉलीवुड सितारों के नाम भी आने शुरू हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'नच बलिए' के दसवें सीजन के लिए मलाइका अरोड़ा का नाम सामने आया है। ऐसा बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस शो में बतौर जज नजर आ सकती हैं।
ये एक्ट्रेसेस बन सकती हैं जज
दरअसल, 'नच बलिए 10' से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि मलाइका अरोड़ा दसवें सीजन को जज कर सकती हैं। हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मलाइका अरोड़ा ने भी अभी इस मामले पर कुछ नहीं कहा। बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने इससे पहले भी 'नच बलिए' के दो सीजन जज किये हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस सीजन में भी उनका आना तय है। मलाइका अरोड़ा से पहले फराह खान का नाम भी 'नच बलिए 10' के लिए सामने आया था। खबर है कि वो भी शो में जज बनकर कदम रख सकती हैं।
'नच बलिए 10' में नजर आएंगी ये जोड़ियां
वैसे तो 'नच बलिए 10' के लिए कई टीवी स्टार्स के नाम सामने आए हैं। वहीं इस शो में कई सेलेब्स कंटेस्टेंट्स बनकर एंट्री कर सकते हैं। इस लिस्ट में गौरव खन्ना, आकांक्षा चमोला, रुपाली गांगुली, अश्विन के वर्मा, निमृत कौर आहलुवालया, शिव ठाकरे, जैद दरबार, गौहर खान, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का नाम शामिल है। खास बात तो ये है कि 'नच बलिए 10' को होस्ट भी टीवी की पॉपुलर जोड़ी ही करने वाली है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.