Sudha Chandran Viral Video: एकता कपूर के 'नागिन' टीवी सीरीज की फेमस एक्ट्रेस सुधा चंद्रन एक बार फिर से सुर्खियों में छाई हुई हैं. दरअसल, सुधा चंद्रन का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस की हालत देखकर लोग कह रहे हैं कि उन पर देवी की सवारी आ गई है. इसमें देखा जा सकता है कि लोगों को उन्हें कंट्रोल करना भी मुश्किल हो रहा है. वीडियो में माता की चौकी के दौरान सुधा होश खोती नजर आ रही हैं. चलिए, ये पूरा माजरा समझते हैं.
माथे पर 'जय माता दी' की चुन्नी
इस वायरल वीडियो में एक्ट्रेस सुधा चंद्रन अपने माथे पर 'जय माता दी' वाली एक चुन्नी बंधी हुई दिख रही हैं. माता की चौकी में शामिल हुए कई लोग मिलकर सुधा को पकड़ते और कुर्सी पर बिठाते दिख रहे हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने माता रानी के पैरों के निशान वाली व्हाइट और रेड कलर की साड़ी पहनी हुई दिख रही हैं. सुधा चंद्रन का ये बॉलीवुड इंस्टेंट ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: हीरो के सामने ही पूरे परिवार को मार डाला, इस फिल्म में है Dhurandhar से ज्यादा खून-खराबा
---विज्ञापन---
एक्ट्रेस पर आई देवी की सवारी
पहले इस वीडियो को देखकर लगा कि ये सुधा चंद्रन अपने किसी टीवी सीरियल या फिर फिल्म का सीन शूट कर रही हैं। फिर पता चला कि ये सब शूटिंग नहीं, बल्कि रियल वीडियो है. इस घटना के 3 से 4 वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. इसमें से एक में माता के गेटअप में डांस करने वाला डांसर सुधा के सामने पल्लू फैलाकर खड़ा दिखाई दिया. वहीं, एक दूसरी वीडियो में सुधा को 3-4 लोग पकड़े हुए दिखाई दिये. इस दौरान सुधा डांस करती और जोर-जोर से हंसती दिखाई दी.
फेमस भरतनाट्यम डांसर हैं सुधा चंद्रन
बता दें, सुधा चंद्रन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक फेमस भरतनाट्यम डांसर भी हैं. एक्ट्रेस ने 17 साल की उम्र में हादसे के दौरान अपना एक पैर खो दिया था. इसके बाद भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपनी डांसिंग स्किल्स से नाम कमाया. एक्ट्रेस ने नागिन सीरीज के अलावा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहीं किसी रोज’, और ‘कस्तूरी’ जैसे कई टीवी सीरियल में काम किया है.