-विज्ञापन-

Naagin 6 Spoiler: ऋषभ के प्यार में प्रथा खो बैठेगी अपना होश, क्या दुश्मन उठाएंगे इसका फायदा?

मुंबई। टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना सुपरनैचुरल सीरियल नागिन 6 (Naagin 6)  इन दिनों अपनी कहानी को लेकर हर तरफ चर्चाओं का विषय बना हुआ है। इसी के साथ बीच-बीच में शो का इंट्रेस्ट बनाए रखने के लिए मेकर्स नए-नए लोगों की एंट्री भी करते रहते हैं। हालांकि इतना सब करने के बाद भी शो की टीआरपी उम्मीद के मुताबिक नहीं चढ़ पा रही है। लेकिन फिर भी ये कलर्स का नंबर 1 शो बना हुआ है। शो में रश्मि देसाई जबसे शंगरीला नागिन बनकर आई हैं, तब से शो में कुछ जान आ गई है और टीआरपी भी थोड़ा ऊपर उठी है। हालांकि इस शो की कहानी में अब काफी ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं।

एकता कपूर के सुपरहिट सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 6’ में प्रथा लगातार अपने दुश्मनों का सामना कर रही है। देश के दुश्मनों को हराने के लिए प्रथा ने तो ऋषभ से शादी भी कर ली है। हालांकि अब प्रथा अपने मकसद से भटक कर ऋषभ की तरफ प्यार के जंजाल में फंसने लगी है। जल्द ही प्रथा ऋषभ के प्यार में गिरफ्तार होने वाली है। लेकिन ऋषभ से प्यार करके प्रथा अपने लिए ही मुसीबत खड़ी करने वाली है।

इस बात का सबूत सीरियल नागिन 6 के लेटेस्ट प्रोमो में देखे को मिल रहा है। नागिन 6 के प्रोमो में प्रथा अपने एक नए दुश्मन का सामना करती नजर आ रही है। इस बार प्रथा का दुश्मन शेर के रूप में उसके सामने आएगा। हालांकि ऋषभ के साथ प्यार करने की वजह से प्रथा का ध्यान भटकना शुरू हो जाएगा। वहीं अपने मकसद को भूलकर प्रथा अब प्यार की वजह से खुद को पहले से कम ताकतवर समझने लगेगी।

ऐसे में प्रथा की मुश्किलें और भी बढ़ जाएंगी। क्योंकि जब वो अपने दुश्मनों का सामना करने में नाकाम रहेगी, तो वो इस दुनिया को नहीं बचा पाएगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि प्रथा किस तरह से अपने इन नए दुश्मनों का सामना करेगी और क्या वो अपने एहसास को काबू में रखकर ऋषभ से दूरी बना पाएगी या नहीं।

Latest

Don't miss

The Kerala Story Box Office Collection Day 27: बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही फिल्म, 27वें दिन किया इतना कलेक्शन

The Kerala Story Box Office Collection Day 27: अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो...

Vivo S17 Series की हुई मार्केट में एंट्री, मिला 50MP का सेल्फी कैमरा और भी बहुत कुछ खास! जानिए

Vivo S17 Series Launched: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने आखिरकार अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में उतार ही दिया है। कंपनी ने वीवो एस...

महज 13000 में मिल रही 6 लाख वाली यह कार, 30 kmpl की माइलेज और एक से एक बढ़कर फीचर्स

Maruti Car: एक कार में सभी को हाई माइलेज और किफायती कीमत चाहिए। ऐसी ही एक कार है Maruti Swift. इस कार में एडवांस...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here