Mreenal Deshraj Engaged: ‘इश्कबाज’ फेम मृणाल देशराज ने दस साल छोटे बॉयफ्रेंड संग की सगाई
Mreenal Deshraj Engaged: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस मृणाल देशराज (Mreenal Deshraj) 43 साल की में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। जी हां एक्ट्रेस ने हाल ही में हेल्थ और वेलनेस इंडस्ट्री से जुड़े आशिम मथन से इंगेजमेंट की है। कपल सालभर से एक-दूसरे को डेट कर रहा था और इसी महीने की 9 तारीख को दोनों ने मुंबई में सगाई की। इसकी खुद इस कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
पांच असफल रिश्तों के बाद अब अभिनेत्री मृणाल देशराज को अपना सच्चा प्यार मिल ही गया। बता दें कि मृणाल होने वाले पति से 10 साल बड़ी है। हालांकि,उम्र में अंतर को लेकर उनका कहना है कि ये सिर्फ एक नंबर है, जिससे लाइफ पर कोई असर नहीं होता है।
और पढ़िए – CID फेम ऋषिकेश पांडे का बस में सामान चोरी, बोलें-मेरे साथ हुआ खेल
और पढ़िए – Mreenal Deshraj Engaged: ‘इश्कबाज’ फेम मृणाल देशराज ने दस साल छोटे बॉयफ्रेंड संग की सगाई
मृणाल इस में कहती है कि 'हमने सगाई कर ली है। जब हम पिछले हफ्ते गोवा में थे, तब आशिम ने मुझे प्रपोज किया था, क्योंकि हमने शादी करने के बारे में बात की थी, लेकिन मुझे यह इतनी जल्दी होने की उम्मीद नहीं थी। 9 जून 2022 को हमने मुंबई में अपने परिवार की उपस्थिति में सगाई की। जिसके बाद हम अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेने के लिए नागपुर गए। मैं वास्तव में बहुत उत्साहित हूं।'
सगाई के बाद एक्ट्रेस जल्द ही शादी करने वाली हैं। उनका कहना है कि, तारीखों पर चर्चा हो रही है। शादी के बारे में बात करते हुए मृणाल ने कहा, “शादी अगला कदम है। रिश्ता एक बात है, लेकिन जब ये बात आती है, तो इससे दो परिवार जुड़ जाते हैं। हम जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे और अभी तारीखों पर काम कर रहे हैं।"
यहाँ पढ़िए - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.