---विज्ञापन---

‘थूकती हूं तुम पर’, Mahhi Vij का ट्रोलर्स पर फूटा गुस्सा, नदीम नादज संग रिश्ते पर गलत अफवाह उड़ाने वालों को दिया जवाब

माही विज ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर ट्रोलर्स पर गुस्सा निकाला है. उन्होंने अपने और नदीम के रिश्ते के बारे में गलत अफवाह फैलाने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है और कहा है कि मैं थूकती हूं तुम पर, जो ऐसी घटिया सोच रखते हैं.

Mahhi Vij-Nadim Nadz

माही विज और जय भानुशाली ने 4 जनवरी 2026 को अपने तलाक की जानकारी फैंस को दी थी. कपल इस जानकारी को शेयर करने के बाद से ही चर्चा में बने हुए हैं और लोग कई तरह के सवाल भी कर रहे हैं कि बच्चों को कौन संभालेगा. हालांकि इन सभी के बीच हाल ही में माही ने अपने इंस्टाग्राम पर एसके टीवी के सीईओ नदीम नादज को बर्थडे विश करते हुए फोटो शेयर की थी और आई लव यू भी कहा था. इसके अलावा उन्होंने बेटी तारा के साथ भी नदीम की फोटो पोस्ट की थी और उसपर हैप्पी बर्थडे अब्बा लिखा था. हालांकि ये तस्वीरें देख लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. वहीं, अब माही ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है और कहा है कि मैं थूकती हूं तुम सभी पर.

माही विज ने बताया नदीम को दोस्त

दरअसल, माही ने अपने इंस्टाग्राम पर 11 जनवरी की देर रात को एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए माही ने लोगों पर अपना गुस्सा जाहिर किया और उन्होंने कहा, "सभी ने मुझे कहा कि इसे इग्नोर करो, इससे बचो. लेकिन मेरे जो लोग इन सभी बातों के बारे में जानते हैं, उन लोगों को ये हरकतें बहुत घटिया लगीं. हमने एक दूसरे से बहुत सम्मान और शांति से तलाक ले लिया, तो आप लोगों को हजम नहीं हो रहा है. आपको कॉन्ट्रोवर्सी चाहिए, गंदगी चाहिए. ये सब कैसे हुआ? तो नदीम, जो मेरा बेस्ट फ्रेंड है और हमेशा मेरा बेस्ट फ्रेंड रहेगा.

---विज्ञापन---

माही विज का फूटा ट्रोलर्स पर गुस्सा

उन्होंने आगे कहा, "मैं छह साल से नदीम के लिए पोस्ट कर रही हूं और तारा छह साल से उन्हें अब्बा कहकर बुला रही है. यह मेरा और जय का फैसला था कि वह उन्हें अब्बा कहेगी. आपने वो अब्बा शब्द को इतना घटिया कर दिया है. एक इंसान एक चीज से गुजर रहा है, मतलब आप लोगों को कर्मा से डर नहीं लगता, आप लोगों को किसी चीज से डर नहीं लगता. आप लोगों पर थू है. वाकई में मैं आप लोगों पर थूकती हूं, कि आप लोग ऐसी घटिया बातें मेरे और नदीम के बारे में लिख रहे हैं. जो कि हमारा गॉडफादर है, न कि सिर्फ मेरी लाइफ में बल्कि इतने सारे लोग हैं, जो उनकी इतनी इज्जत करते हैं और तुम किसी के बारे में घटिया बातें कैसे कर सकते हो?क्या तुम अपने सबसे अच्छे दोस्तों को आई लव यू नहीं कहते हो? क्या तुम अपने भाई से आई लव यू नहीं कहते? क्या तुम अपनी बहन से आई लव यू नहीं कहते? मैं जो कमेंट्स पढ़ रही हूं उनमें से आधे फर्जी फॉलोअर्स हैं, तो मुझे नहीं पता कि ये सब कौन कर रहा है और इस सब को खराब करने की कोशिश कर रहा है. मैं तुम्हें ऐसा नहीं करने दूंगी. तुम लोग घटिया हो, तुम पर शर्म आती है.

---विज्ञापन---

जय भानुशाली ने भी किया माही का सपोर्ट

बता दें कि इस पूरे बवाल के बाद अंकिता लोखंडे ने माही का सपोर्ट किया था और बताया था कि नदीम नादज माही विज और जय के लिए पिता समान है. उन्होंने कहा था कि माही-जय की बेटी तारा के लिए भी नदीम पिता की तरह ही हैं और इससे ज्यादा कुछ नहीं. वहीं, अंकिता के पोस्ट पर जय भानुशाली ने भी रिएक्ट किया था और उन्होंने अंकिता को थैंक्यू कहते हुए सहमति जताई थी.

यह भी पढ़ें- Mahhi Vij के सपोर्ट में उतरे एक्स हसबैंड Jay bhanushali, Nadim Nadz संग अफवाहों पर दिया ट्रोलर्स को जवाब


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---