सीरियल अनुपमा की तरह असल जिंदगी में भी एक-दूसरे से नफरत करते हैं रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे?, एक्टर ने किया खुलासा
मुंबई। टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' अपनी कहानी की वजह से लोगों के दिलों में एक खास जगह बना चुका है। इन दिनों अपने ट्विस्ट एंड टर्न्स के कारण ये शो काफी चर्चाओं में भी बना हुआ है, साथ ही टीआरपी की रेस में भी सबसे आगे है। अगर बात करें इस सीरियल की कहानी को लेकर तो इन दिनों शो में अनुपमा और अनुज की शादी की रस्मों का सीन दिखाया जा रहा है। तो वहीं वनराज को ये सारी चीजें पसंद नहीं आ रही है। 'अनुपमा' में रुपाली गांगुली और वनराज को अक्सर झगड़ते हुए और एक-दूसरे को ताना मारते हुए दिखाया गया है। लेकिन कई बार इस बात का जिक्र भी किया गया है कि ये दोनों ऑफस्क्रीन भी एक-दूसरे से बिल्कुल बात नहीं करते। इतना ही नहीं, रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट में ये भी कहा जाता है कि दोनों के बीच कोल्ड वॉर चलती रहती है। ऐसे में इन सभी बातों पर खुद एक्टर का बयान सामने आया है, जिसमें वो रुपाली गांगुली संग अपनी बॉन्डिंग को लेकर बात कर रहे हैं।
और पढ़िए –Anupama: ‘मेहंदी लगाके रखना’ गाने पर अनुपमा-अनुज ने किया जबरदस्त डांस, देखें वीडियो
सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में रुपाली गांगुली संग अपनी बॉन्डिंग पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता था कि रुपाली के जन्मदिन पार्टी की तस्वीरें वायरल होने के बाद जो भी बातें हो रही हैं, वो खत्म हो जाएंगी। इसके अलावा सुधांशु पांडे ने रुपाली संग चल रही कोल्ड वॉर पर भी कहा कि, "मुझे लगा था कि कोल्ड वॉर से जुड़ी ये सभी अफवाहें उनके जन्मदिन के बाद खत्म हो जाएंगी, क्योंकि हमने पार्टी में साथ में काफी एंजॉय किया था। हम साथ में डांस कर रहे थे और लोगों ने इंटरनेट पर शेयर की गई तस्वीरों में हमें साथ में हंसते और मजे करते हुए भी देखा।"
आगे बात करते हुए सुधांशु पांडे ने कहा कि, "मैं उम्मीद करता हूं कि इन सभी आधारहीन अफवाहों को खत्म कर दिया जाए, क्योंकि इनमें वाकई में सच्चाई नहीं है। जहां तक सोशल मीडिया पोस्ट की बात है, रुपालीअपने ऑनस्क्रीन पार्टनर अनुज के साथ रील्स शेयर करती हैं। मैं अपनी पार्टनर काव्या यानी मदालसा शर्मा के साथ फोटो और वीडियो शेयर करता हूं। ऐसे में ये चीजें प्रोफेशनल हैं, पर्सनल नहीं।"
यहाँ पढ़िए - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें
Click here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.