Saubhagyavati Bhava 2: टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो सौभाग्यवती भवः एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। पहले सीजन को मिले प्यार को देखते हुए मेकर्स ने इसके दूसरे सीजन को भी लॉन्च करने का फैसला किया है। शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस बीच शो के सेट से बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि शो की शूटिंग के दौरान सेट पर तेंदुआ घुस गया था।
सेट पर घुसा तेंदुआ (Saubhagyavati Bhava 2)
टीवी के पॉपुलर शो सौभाग्यवती भवः की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि टीवी शो के सेट पर अचानक से तेंदुआ घुस गया जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। टाईम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जिस वक्त तेंदुआ घुसा उस वक्त सेट पर क्रू मेंबर्स से लेकर शो की कास्ट तक मौजूद थी। हालांकि किसी को भी किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन तेदुंए को सेट पर देख वहां सभी की हालत खराब हो गई थी। सभी मेंबर्स के अनुसार वो सिचुएशन बेहद डरावनी थी।
पहले भी सेट पर आ चुके हैं तेंदुए
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब किसी शो के सेट पर तेंदुआ घुस आया हो। इससे पहले भी कई बार ऐसा सुनने को मिल चुका है। इससे पहले ‘अजूनी’ के सेट पर एक बार तेंदुआ घुस गया था और कुत्ते पर अटैक कर दिया था। कुत्ते के अलावा और किसी को कोई चोट नहीं आई थी। तब भी सेट पर टेंशन का माहौल हो गया था। उसके अलावा ‘नीरजा’ और ‘मेरी सास भूत है’ के सेट पर भी तेंदुआ घुस चुका है जिससे वहां मौजूद क्रू मेंबर्स और को-स्टार्स में दहशत का माहौल हो गया था।
एक्टर को आई थी गंभीर चोट
बता दें कि हाल ही में शो के लीड एक्टर धीरज धूपर शूटिंग के दौरान ही चोटिल हो गए थे। हालांकि एक्टर ने चोट के बाद भी शो की शूटिंग जारी रखी थी। इस बारे में जब उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा था ‘शूटिंग के दौरान चोट लगना और बीमार पड़ना ये एक एक्टर की जिंदगी का हिस्सा है और मेरे लिए काम सबसे पहले आता है।