‘खतरों के खिलाड़ी 15’ को मिला नया ठिकाना? कलर्स छोड़ अब इस बड़े चैनल पर हो सकता है टेलीकास्ट!
रोहित शेट्टी का पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ पिछले काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। शो के प्रीमियर में लगातार देरी हो रही है। इससे शो के फैंस भी काफी निराशा जता रहे हैं। दर्शक कई तरह की अटकलें लगा रहे है कि क्या इस बार शो ऑन एयर हो भी पाएगा या नहीं। लेकिन इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि अब कलर्स नहीं इसे टीवी के बड़े चैनल पर प्रीमियर किया जाएगा। आइए आपको इसकी पूरी जानकारी बताते हैं।
क्रिएटिव के मतभेदों ने बढ़ाई शो की मुश्किलें
पिछले दिनों खबर सामने आई थी कि शो के प्रोडक्शन हाउस बनिजय एशिया और कलर्स टीवी के बीच क्रिएटिव मतभेद हो गए हैं। ऐसे में प्रोड्यूसर्स ने चैनल से दूरी बना ली है। इस टकराव के चलते ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के फ्यूचर पर सवाल खड़े हो गए थे। शो के रद्द होने की चर्चा भी तेज हो गई थी।
अब इस बड़े चैनल पर दिख सकता है शो
अब इस पूरे विवाद के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। जूम टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ अब कलर्स पर नहीं बल्कि सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हो सकता है। बताया जा रहा है कि शो के मेकर्स और सोनी चैनल के बीच बातचीत चल रही है और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो शो को नया प्लेटफॉर्म मिल सकता है।
सोनी टीवी से रहा है पुराना नाता
गौरतलब है कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ का सोनी टीवी के साथ पुराना कनेक्शन भी रहा है। साल 2008 में जब यह शो पहली बार ‘फियर फैक्टर’ के नाम से लॉन्च हुआ था, तब इसे सोनी टीवी पर ही टेलीकास्ट किया गया था। बाद में इसका फॉर्मेट बदलकर इसे कलर्स पर ‘खतरों के खिलाड़ी’ नाम से दिखाया जाने लगा। ऐसे में अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह शो एक बार फिर अपने पुराने घर सोनी टीवी की ओर लौट सकता है।
यह भी पढ़ें: चाइल्ड एक्ट्रेस Sophie Nyweide का निधन, बचपन से झेल रही थीं ट्रॉमा, परिवार ने बताया दर्दभरा सच
बिग बॉस पर भी मंडरा रहा है संकट
केवल ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ ही नहीं खतरे की घंटी बज रही है, बल्कि सलमान खान का सुपरहिट शो ‘बिग बॉस 19’ भी संकट में नजर आ रहा है। सोशल मीडिया फैन पेज ‘बिग बॉस ताजा खबर’ के मुताबिक, इस बार यह शो भी कलर्स टीवी की बजाय सोनी टीवी पर प्रसारित किया जा सकता है। हालांकि, अब तक इन दोनों शोज के किसी भी अपडेट पर चैनल या प्रोडक्शन हाउस की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। दर्शकों को अब बस इस बात का इंतजार है कि क्या वाकई ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ और ‘बिग बॉस 19’ अपने पुराने प्लेटफॉर्म को छोड़ नए चैनल पर धमाकेदार वापसी करेंगे या नहीं।
यह भी पढ़ें: Satyajit Ray Death Anniversary: सत्यजीत रे की वो 5 फिल्में जिन्होंने उन्हें इंडियन सिनेमा का बनाया सबसे महान फिल्ममेकर
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.