-विज्ञापन-

Khatron Ke Khiladi 12: लॉक-अप का ये कंटेस्टेंट रोहित शेट्टी के शो में मचाएगा धमाल!, जानिए इसका नाम

मुंबई। टीवी इंडस्ट्री के कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के खत्म होने के बाद से ही दर्शक रोहित शेट्टी के अपकमिंग रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ का इंतजार कर रहे थे। इस शो के निर्माताओं ने कई सेलेब्स से इसका हिस्सा बनने के लिए संपर्क भी किया है। लेकिन अब कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि कंगना रनौत के लोकप्रिय रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ के फेमस कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) में आने का मौका मिला है। आपको बता दें कि मुनव्वर फारूकी ‘लॉक अप’ के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक बन कर सामने आए हैं।

 

रिपोर्ट्स की मानें तो ‘लॉक अप’ के स्टार कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी को ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ का हिस्सा बनने के लिए मेकर्स ने संपर्क किया है। वहीं ये भी बताया जा रहा है कि मुनव्वर फारूकी के अलावा शो में चेतना पांडे (Chetna Pandey) भी खतरों का ये खेल खेलती दिखाई देंगी। हालांकि अब तक इस बात पर मुनव्वर और चेतना ने पक्की मुहर नहीं लगाई है। लेकिन ये बात तो कन्फर्म है कि इस सीजन को भी बीते कई सीजन की तरह रोहित शेट्टी ही होस्ट करेंगे।

 

 

और पढ़िएLock UPP: क्या मुनव्वर फारूकी को पसंद करने लगी हैं अंजलि अरोड़ा?, सायशा शिंदे के इस सवाल से सच आया सामने

 

 

वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक शो की पूरी टीम और सभी कनफर्म्ड कंटेस्टेंट्स मई 2022 में साउथ अफ्रीका के केपटाउन के लिए रवाना हो जाएंगे। इस शो में ‘बिग बॉस 15’ के तीन एक्स-कंटेस्टेंट्स भी दिखाई देंगे, जिनके नाम प्रतीक सहजपाल, उमर रियाज और निशांत भट्ट हैं। इन तीनो के अलावा इस शो का हिस्सा बनने के लिए शिवांगी जोशी, एरिका फर्नांडिस, आरती सिंह, कोरियोग्राफर तुषार कालिया, पवित्रा पुनिया और पारस छाबड़ा जैसे कई सेलेब्स के नाम भी सामने आए हैं।

इसी के साथ आपको बता दें कि इस शो को कलर्स चैनल पर ही प्रसारित किया जाएगा। वैसे फैंस का एक्साइटमेंट इस शो को लेकर पहले ही हाई था। लेकन मुनव्वर के आने की खबर सुनने के बाद अब फैंस और भी बेसब्री से इस शो का इंतजार करने लगेंगे।

यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

 

 

Click here  – News 24 APP अभी download करें

Latest

Don't miss

Shraddha Arya: बिना मेकअप के इस ड्रेस में ट्रोल हो गईं श्रद्धा आर्या, ट्रोलर्स सुना रहे खरी खोटी

Shraddha Arya: टीवी इंडस्ट्री की चहेती बहु श्रद्धा आर्या को कौन नहीं जानता। वे टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं।...

Dipika Chikhlia: एक बार फिर सीता के रूप में दीपिका चिखलिया को देख इमोशनल हुए फैंस, ये रहा Video

Dipika Chikhlia: रामायण फेम दीपिका चिखलिया को कौन नहीं जानता। 80 के दशक में आए "रामायण" में उन्होंने सीता का किरदार निभाया था। यह...

Flaxseed and Sesame Chutney : कभी सुनी है अलसी और तिल की हेल्दी चटनी, आज जानिए ईजी रेसिपी

Flaxseed and Sesame Chutney: अलसी और तिल सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इनमें कई प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here