-विज्ञापन-

Khatron Ke Khiladi 12: बिग बॉस 15 के ये कपल करेंगे खतरों का सामना!, रोहित शेट्टी के शो में मचाएंगे धमाल

मुंबई। बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अपने दमदार शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के नए सीजन यानी सीजन 12 के साथ फिर से वापसी करने वाले हैं। रोहित शेट्टी के आने वाले इस शो को लेकर हर साल दर्शकों का एक्साइटमेंट एक अलग लेवल पर होता है। इस स्टंट्स और एडवेंचर बेस्ड शो को देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं। क्योंकि रोहित शेट्टी के इस शो में ढेर सारे ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलते है। जहां शो के लिए 10 कंटेस्टेंट्स को कंफर्म कर लिया गया है तो वहीं पांच कंटेस्टेंट्स को अभी भी फाइनल करना बाकी है। इसी बीच खबर आ रही है कि ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में ‘बिग बॉस 15’ की एक जोड़ी भी खतरों का सामना करती नजर आएगी। ये जोड़ी है एक्ट्रेस मायशा अय्यर (Miesha Iyer) और ईशान सहगल (Ieshaan Sehgal) की। जिन्होंने बिग बॉस 15 में घर के अंदर अपनी परफॉर्मेंस से सबको हिला कर रख दिया था।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईशान सहगल और मायशा अय्यर को रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों का खिलाड़ी 12’ के लिए ऑफर दिया गया था। ऐसे में ये संभावना जताई जा रही है कि दोनों शो का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि इनकी एंट्री पर अब तक मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशयल स्टेटमेंट नहीं आया है। साथ ही मायशा अय्यर और ईशान सहगल ने भी ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ को लेकर कई बयान नहीं दिया है।

बता दें कि मायशा अय्यर और ईशान सहगल ‘बिग बॉस 15’ में नजर आए थे। शो में दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। लेकिन बिग बॉस से बाहर होने के बाद ये दोनों किसी भी शो में एक साथ नजर नहीं आए। हालांकि पार्टी और सेलिब्रेशन में अक्सर मायशा अय्यर और ईशान सहगल को साथ देखा गया है। वहीं दोनों एक-दूसरे के साथ कई तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर कर चुके हैं।

वहीं अगर बात करें ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की तो अब तक रुबीना दिलैक, फैजल शेख, प्रतीक सहजपाल, राजीव अदातिया, निशांत भट्ट और सृति झा जैसे कई सितारों का नाम शो के लिए कन्फर्म किया जा चुका है। इनके अलावा मुनव्वर फारूकी, एरिका फर्नांडीस और राखी सावंत के भी ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में शामिल होने की खबर आई थी, लेकिन अब तक इनके नामों को कन्फर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट में नहीं डाला गया है।

Latest

Don't miss

Kangana Ranaut: एक बार फिर बॉलीवुड पर कंगना रनौत का हमला- बोलीं, फ्री में फिल्में करती हैं Actresses

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जितनी अपनी एक्टिंग...

Realme C53 के स्पेसिफिकेशन्स की हुई पुष्टि, जल्द दे सकता है दस्तक

Realme C53 Launch: रियलमी अपने नए स्मार्टफोन सी 53...

धांसू फीचर्स के साथ Vivo TWS Air Pro Earbuds लॉन्च, जानें कीमत

Vivo TWS Air Pro Earbuds Launch: वीवो ने अपनी Vivo S17 सीरीज के साथ चीन में Vivo TWS Air Pro ईयरबड्स को भी लॉन्च...

Kangana Ranaut: एक बार फिर बॉलीवुड पर कंगना रनौत का हमला- बोलीं, फ्री में फिल्में करती हैं Actresses

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जितनी अपनी एक्टिंग के लिए फेमस हैं उतनी ही अपनी बेबाकी के लिए भी चर्चित हैं। अब एक...

Realme 11 Pro Series भारत में 8 जून को होगी लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर उपलब्धता की हुई पुष्टि

Realme 11 Pro Series Launch In India: रियलमी ने अपनी 11 प्रो 5जी सीरीज को भारत में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here