-विज्ञापन-

Khatron ke Khialdi 12 Contestant List: राजीव अदातिया से जन्नत जुबैर तक, ये कन्फर्म कंटेस्टेंट्स करेंगे खतरों का सामना

Khatron ke Khialdi Confirmed Contestant List: टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12 confirmed contestants) का आगाज जल्द ही होने वाला है। ये शो पिछले कई दिनों से लोगों के बीच चर्चाओं का विषय बना हुआ है। खासकर हर कोई इस बात को जानने के लिए काफी एक्साइटेड है कि आखिर इस शो में वो कौन से कंटेस्टेंट होंगे जो कि स्टंट करते नजर आएंगे। इस सीजन में कौन-कौन सी हस्तियां खतरनाक स्टंट करती दिखाई देंगी, इस बात को लेकर हर तरफ बज हाई है। लेकिन आपको बता दें कि अब इस शो में आने वाले सभी कंटेस्टेंट्स के नामों को कन्फर्म कर दिया गया है। शो के प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी कंटेस्टेंट्स को देखा गया। हाल ही में इस शो के लिए ‘लॉक अप’ शो के विनर बने मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui), ‘बिग बॉस 15’ के फर्स्ट रनरअप प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal), टीवी की फेमस ऐक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) जैसे कई कलाकारों सहित 13 नामों को फाइनल किया जा चुका है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन हैं वो कंटेस्टेंट जो कि इस शो के लिए कन्फर्म किए जा चुके हैं।

1. मुनव्वर फारूकी

Lock Upp winner Munawar Faruqui breaks silence on participating in Khatron  Ke Khiladi 12

अपनी कॉमेडी से विवादों में रहे मुनव्वर फारूकी ने कंगना रनौत के ओटीटी रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ में अपनी परफॉर्मेंस से धमाल मचा दिया था। वहीं उनको फैंस का भी खूब प्यार मिला था। उन्होंने अपनी बातों और गेम खेलने के तीरके से सभी का दिल जीत लिया था, यही वजह रही कि वो शो के विनर भी बने। अब वो रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में स्टंट करते दिखाई देंगे। रोहित शेट्टी के शो की कॉन्फ्रेंस में वो गर्लफ्रेंड नाजिल के साथ पहुंचे थे। ऐसे में अब हर कोई उन्हें स्क्रीन पर परफॉर्म करता देखने के लिए बेहद एक्साइटेड है।

 

2. रुबीना दिलैक

Rubina Dilaik Height, Age, Family, Wiki, News, Videos, Discussion & More

रुबीना दिलैक टीवी की जानी-मानी अदाकारा में से एक हैं। वो रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ की विनर भी रही हैं। इसी वजह से उनके पास ऑडियंस का खूब सारा प्यार भी है। अब वो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में हिस्सा लेने जा रही हैं। इसी के साथ आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी खूब धमाल मचाया है।

3.प्रतीक सहजपाल

Bigg Boss 15: Captaincy task gets cancelled, Pratik Sehajpal, says, “I  don't care” : Bollywood News - Bollywood Hungama

‘बिग बॉस 15’ के फर्स्ट रनरअप प्रतीक सहजपाल ने सलमान खआन के शो में अपने गम से सबको चौंका कर रख दिया था। लेकिन अब उनको अपने दिमाग की जगह शरीर का इस्तेमाल करते हुए रोहित शेट्टी के शो में गेम खेलना पड़ेगा।

4.निशांत भट्ट

Nishant doesn't want to meet Bigg Boss 15 contestants after show. Here's  why - Hindustan Times

प्रतीक सहजपाल के खास दोस्त निशांत भट्ट भी उनके साथ ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में स्टंट परफॉर्म करते दिखाई देंगे। निशांत बॉलिवुड के फेमस कोरियोग्राफर भी हैं।

 

5. शिवांगी जोशी

Shivangi Joshi confirms being part of Khatron Ke Khiladi 12; Shares  excitement for 'first ever reality show' | PINKVILLA

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शिवांगी जोशी का नाम भी रोहित शेट्टी के शो के लिए कन्फर्म किया जा चुका है। वो इस शो के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।

 

6. अनेरी वजानी

Aneri Vajani quits Anupamaa; says there is no scope of her returning to the  show - Telly Updates

टीवी के फेमस सीरियल ‘अनुपमा’ में काव्या का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अनेरी वजानी अब ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ का हिस्सा होंगी। वो अपनी लाइप में कुछ नया एक्सपीरिएंस करना चाहती थीं, इसी वजह से उन्होंने अनुपमा सीरियल को छोड़कर ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में आने का फैसला किया है।

 

7. जन्नत जुबैर

Jannat Zubair shares the poster of her debut Punjabi film Kulche Chole :  Bollywood News - Bollywood Hungama

सोशल मीडिया सेंसेशन और टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जन्नत जुबैर का नाम भी कन्फर्म कर दिया गया है। जन्नत यंग यूथ के बीच एक उभरता हुआ सितारा बन कर सामने आई हैं। ऐसे में वो भी इस शो में जाने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आई हैं।

 

8. सृति झा

Happy Birthday Sriti Jha: 5 pics that prove that Kumkum Bhagya actress is a  globetrotter | PINKVILLA

सृति झा टीवी की दुनिया का बहुत फेमस नाम हैं। उन्होंने ‘कुमकुम भाग्य’ सीरियल से लोगों के दिलों में जगह बनाई थी और अब वो इस स्टंट बेस्ड शो में धमाल मचाती नजर आएंगी।

 

9. मोहित मलिक

Mohit Malik: It's time for me to end my paternity break and get back on the  sets - Times of India

मोहित कुमार ने ‘बनूं में तेरी दुल्हन’, ‘डोली अरमानों की’ और ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ जैसे टीवी शोज में अपनी अदाकारी दिखाकर फैंस के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है। वो जानी-मानी हस्तियों में से एक हैं और अब ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में नजर आने वाले हैं।

10. राजीव अदातिया

Model and motivational speaker Rajiv Adatia uses power of words to help  others - The Statesman

राजीव अदातिया भी ‘बिग बॉस 15’ में नजर आ चुके हैं। भले ही उन्होंने शो नहीं जीता, लेकिन अपनी कॉमेडी से उन्होंने सभी को खूब हंसाया था। ऐसे में ्ब फऐंस उनको ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में देखने के लिए काफी एक्साइटेड है।

 

11. चेतना पांडे

Chetna Pande Wiki, Biography, Dob, Age, Height, Weight, Affairs and More

चेतना पांडे भी टीवी पर्सनैलिटी हैं। वो शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले’ में भी काम कर चुकी हैं। लेकिन अब वो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में स्टंट करती दिखाई देंगी।

12. तुषार कालिया

Choreographer Tushar Kalia gets engaged

तुषार कालिया फेमस डांसर और कोरियोग्राफर हैं। उन्होंने बॉलीवुड सितारों को डांस सिखाने के साथ-साथ कई डांस रिएलिटी शो जज भी किए हैं। उनकी हाल ही में सगाई भी हुई है, ऐसे में तुषार का ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में आना फैंस को काफी एक्साइटेड कर रहा है।

13. एरिका पैकर्ड

एरिका पैकर्ड मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। वो भी इस शो में अपनी काबिलियत दिखाते हुए स्टंट परफॉर्म करती दिखाई देंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की शूटिंग केपटाउन में होगी। सभी कंटेस्टेंट शो का कॉन्फ्रेंस पूरा कर के जल्द ही अपने डेस्टिनेशन के लिए रवाना हो सकते हैं। वहीं ये बताया गया है कि शूटिंग जून के फर्स्ट वीक से शुरू हो सकती है।

Latest

Don't miss

Kangana Ranaut: एक बार फिर बॉलीवुड पर कंगना रनौत का हमला- बोलीं, फ्री में फिल्में करती हैं Actresses

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जितनी अपनी एक्टिंग...

Realme C53 के स्पेसिफिकेशन्स की हुई पुष्टि, जल्द दे सकता है दस्तक

Realme C53 Launch: रियलमी अपने नए स्मार्टफोन सी 53...

धांसू फीचर्स के साथ Vivo TWS Air Pro Earbuds लॉन्च, जानें कीमत

Vivo TWS Air Pro Earbuds Launch: वीवो ने अपनी Vivo S17 सीरीज के साथ चीन में Vivo TWS Air Pro ईयरबड्स को भी लॉन्च...

Kangana Ranaut: एक बार फिर बॉलीवुड पर कंगना रनौत का हमला- बोलीं, फ्री में फिल्में करती हैं Actresses

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जितनी अपनी एक्टिंग के लिए फेमस हैं उतनी ही अपनी बेबाकी के लिए भी चर्चित हैं। अब एक...

Realme 11 Pro Series भारत में 8 जून को होगी लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर उपलब्धता की हुई पुष्टि

Realme 11 Pro Series Launch In India: रियलमी ने अपनी 11 प्रो 5जी सीरीज को भारत में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here