TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

KBC 15: ‘जानकार जाखड़’ के सामने निकली ‘बिग बी’ की हवा, बोले ‘हमको बहुत डर …’

KBC 15: फेमस रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15 वां सीजन (Kaun Banega Crorepati Season 15) इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। अपनी दमदार आवाज और जोश के साथ शो को होस्ट करने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)  इस शो में जान डाल देते हैं। इन दिनों केबीसी के सेट पर परिवार स्पेशल […]

Image Credit: Instagram
KBC 15: फेमस रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15 वां सीजन (Kaun Banega Crorepati Season 15) इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। अपनी दमदार आवाज और जोश के साथ शो को होस्ट करने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)  इस शो में जान डाल देते हैं। इन दिनों केबीसी के सेट पर परिवार स्पेशल वीक सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस स्पेशल वीक में कई परिवारों ने भाग लिया है। बीते दिन के एपिसोड में दिल्ली के 'जाखड़ परिवार' (Jankaar jakhar family) ने फास्टर फिंगर फर्स्ट का उत्तर देकर हॉट सोफे पर अपनी जगह पक्की कर ली। 'बिग बी' ने पूरे जोश के साथ इस परिवार को शो में स्वागत किया, लेकिन थोड़ी ही देर में उनकी बोलती बंद सी हो गई। आप सोच रहे होंगे की ऐसा क्या हुआ होगा। आइए जानते हैं की 'जानकार जाखड़' के आगे अमिताभ बच्चन की भौहें क्यों तन गईं। यह भी पढ़ें: KBC 15: ‘टेरेफिक त्रिवेदी’ के सामने ये सवाल बना मुसीबत, सही जवाब जानते हैं आप?

इनकम टैक्स फैमिली के आगे नतमस्तक हुए 'बिग बी'  (KBC 15)

बीते दिन यानी 31 अक्टूबर को 'केबीसी 15' शो के हॉट सोफे पर दिल्ली के 'जानकार जाखड़' परिवार ने बैठकर शानदार गेम खेला। जैसा की आपको पहले की खबरों से तो पता लग ही चुका होगा कि, इन दिनों 'परिवार स्पेशल' वीक सेलिब्रेट किया जा रहा है। ऐसे में अमिताभ बच्चन के सामने बैठे 'जानकार जाखड़' परिवार ने अपना परिचय दिया तो बिग बी एकदम खड़े हो गए और उन्हें प्रणाम किया। दरअसल विकास और गरिमा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में डिप्टी कमिश्नर हैं वहीं बहन लॉ की पढ़ाई कर रही हैं। जैसे ही अमिताभ बच्चन ने ये सुना तो उनके चेहरे की हवाइयां उड़ सी गईं और उन्हें सीट से उतरकर प्रणाम किया। जनता जनार्दन को कहा कि 'पूरा इंकम टैक्स डिपार्टमेंट यहां बैठा है, कोई भी गड़बड़ हुई तो कानून डिपार्टमेंट भी यहां बैठा है। जरा सी भी गलती की तो कोई भी नहीं बचा पाएगा'।

गरिमा ने बताया अपना सीक्रेट

जब अमिताभ बच्चन ने 'जाखड़ परिवार' से पूछा कि, कभी ऐसा हुआ है कि इनकम टैक्स रेड के समय कुछ विषम परिस्थिति बन गई हो। तो इस पर गरिमा ने जवाब दिया कि हाल ही में एक घर में वो रेड के लिए गई थीं, जहां एक महिला और उसका छोटा सा बेटा थे। पूरी टीम को देखकर वो महिला घबरा गई, ऐसे में मैंने उस महिला से बहुत अच्छे से पूछा कि आपने जो कपड़े पहने हैं वो अच्छे हैं, और उनका मेकअप भी परफेक्ट है। वो महिला तब सहज महसूस करने लगी और हमने बिना किसी परेशानी के बड़े ही आराम से अपनी कार्रवाई पूरी की। इस बात पर बिग बी ने प्रशंसा की।

इस सवाल पर अटक गई 'जानकार जाखड़' परिवार की गाड़ी  (KBC 15)

'केबीसी 15' के एपिसोड 56 में आए 'जानकार जाखड़' परिवार ने बहुत ही अच्छे से गेम खेला। अपनी दो लाइफ लाइन को खोने के बाद 3 लाख 20 हजार रुपये जीतने वाली फैमिली एक सवाल पर अटक गईं। आपके सामने हम उस सवाल को लाने वाले हैं, शायद आपको उसका सही उत्तर पता हो। चलिए देखते हैं कि वो कौन सा सवाल था।

प्रश्न

हिंद महासागर में कोमोरेस के द्वीप देश का नाम किस चीज के लिए अरबी शब्द से आता है, जो उसके झंडे पर चित्रित है?

ऑप्शन

A. सुर्य B. पृथ्वी C. चन्द्रमा D. तारा

उत्तर  (KBC 15)

इस सवाल के जवाब में जाखड़ परिवार अटक गया और गरिमा ने गलत जवाब दे दिया। उनके अनुसार सही जवाब था 'तारा', लेकिन इस सवाल का सही जवाब था, 'चन्द्रमा'

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.