Indian Idol Republic Day Special Episode: टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' (Indian Idol) एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार 'इंडियन आइडल' शो अपने गणतंत्र दिवस के खास एपिसोड की वजह से चर्चा में छाया हुआ है. इस सिंगिंग रिएलिटी शो का रिपब्लिक स्पेशल एपिसोड पिछले साल हुए पहलगाम हमले के पीड़ितों और भारतीय सेना के जवानों को समर्पित किया गया है. जिसका एक प्रोमो मेकर्स ने हाल ही में रिलीज किया है. जिसमें 'इंडियन आइडल' के स्टेज पर शहीद की विधवा पत्नी ने दिल दहला देने वाला किस्सा सुनाया. चलिए बताते हैं फिल्म में इस महिला ने और क्या कुछ कहा है?
रो पड़ी शहीद की विधवा…
'इंडियन आइडल' शो मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए रिपब्लिक स्पेशल एपिसोड के प्रोमो में पहलगाम हमले के पीड़ितों और भारतीय सेना के जवान एक साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं. प्रोमो में पहलगाम हमले में मारे गए एक टूरिस्ट की विधवा पत्नी स्टेज पर हमले वाले दिन की कहानी के बारे बताते हुए नजर आती हैं. वो कहती है कि कश्मीर के पहलगाम हमले में आतंकियों ने उनके पति को सबसे पहले गोली मारी थी.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Video: देश के कोने-कोने तक पहुंची Border 2 की दहाड़, हाथों में तिरंगा लेकर सिनेमाघर पहुंचे लोग
---विज्ञापन---
मौत का बदला ले लिया…
प्रोमो में शहीद की विधवा पत्नी ने रोते हुए बताया कि शादी के सिर्फ दो महीने बाद ही उसने अपने पति को खो दिया. इसके बाद उस महिला ने अपने पीछे बैठे सेना के जवानों को सलाम किया और कहा कि 'आपने मेरे पति और 26 बाकी लोगों की मौत का बदला ले लिया. इसके लिए आपका आभार व्यक्त करती हूं.' इस पर शो की जज श्रेय घोषल और बादशाह जज काफी भावुक हो गए.
इंडियन आइडल 16 का थीम
फिलहाल, इंडियन आइडल का 16वां सीजन चल रहा है. इस सीजन की थीम 'यादों की प्लेलिस्ट' है, जिसका प्रीमियर 18 अक्टूबर को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर हुआ. जज विशाल ददलानी ने कहा, 'भारत में जीवन को संगीत के जरिए मनाया जाता है.'