---विज्ञापन---

‘बहुत तकलीफ होती थी ‘, कैंसर ट्रीटमेंट के समय को याद कर छलका Hina Khan का दर्द

हिना खान के लिए बीते दिन काफी मुश्किल रहे हैं. वह ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थी और इस बीच उन्होंने सोहा अली खान के पॉडकास्ट 'ऑल अबाउट हर' में अपने कैंसर से जुड़ी बातों और मुश्किलों के बारे में बात की.

Hina Khan

हिना खान टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस है. उन्होंने टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से पहचान हासिल की और 'बिग बॉस 11' का खिताब भी अपने नाम किया. हिना आज घर-घर पहचानी जाती हैं. हालांकि बीते दिनों उनके लिए काफी मुश्किल रहे. एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थी और लगातार वह इसका इलाज करवा रही थीं. इस बीच हिना एक्ट्रेस सोहा अली खान के पॉडकास्ट 'ऑल अबाउट हर' में नजर आईं. जहां उन्होंने कैंसर से जुड़ी तमाम बातों और अपने मुश्किलों दिनों को याद किया.

कीमोथेरेपी से हिना खान को होता था दर्द

दरअसल, जब हिना खान से सोहा ने पूछा उनकी कैंसर जर्नी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, " कीमोथेरेपी के दौरान अच्छे और बुरे दोनों दिनों का एहसास हुआ. इलाज के हर सेशन में लाइफ का एक्सपीरियंस अलग होता था. मैं हर तीन महीने में कीमोथेरेपी करवाती थी. जिसमें से पहले हफ्ते में बहुत दर्द होता था और ऐसा लगता था जैसे शरीर टूटा हुआ है. यहां तक कि नर्व्स में भी बहुत तेज दर्द होता था. यह वक्त बहुत मुश्किल था.

---विज्ञापन---

परिवार के साथ समय बिताती थी हिना

एक्ट्रेस ने आगे कहा, " कीमोथेरेपी के बाद के दो हफ्ते मेरे लिए राहत भरे होते थे और तब मैं अपनी लाइफ को एंजॉय करती थी. इस दौरान मैं ट्रेवल करती थी, दोस्तों और परिवार से मिलती थी और उनके साथ टाइम स्पेंड करती थी. लाइफ को जीने की कोशिश करती थी.

---विज्ञापन---

इलाज के दौरान का समय था मुश्किल

इस बीच सोहा ने हिना से उनके कैंसर एक्सपीरियंस के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, " यह मेरे लिए बहुत चैलेंजिंग टाइम था. कीमोथेरेपी के बीच हर मरीज को कुछ हफ्तों का समय दिया जाता था ताकि उसके शरीर को आराम मिल सके और उसमे सुधार हो सके. जो कि एक से तीन हफ्ते का हो सकता था. कीमोथेरेपी का टाइम मरीज की कंडीशन और डॉक्टर की सलाह पर निर्भर करता है. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, "मेरे मामले में हर तीन हफ्ते में कीमोथेरेपी होती थी और पहले हफ्ते में बहुत भयानक दर्द होता था. मैं इस मुश्किल वक्त में खुद को मजबूत बनाए रखने की कोशिश करती थी.

हिना ने दी पॉजिटिव रहने की सलाह

आखिर में हिना ने ऐसी सिचुएशन में पॉजिटिव रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा, " लाइफ का जरिया बहुत मायने रखता है. जब लाइफ के किसी हिस्से में मुश्किलें आती हैं, तो बाकी समय का अच्छे से इस्तेमाल करो. लोग अक्सर बीमारी या किसी बड़े चैलेंज का सामना करते ही सोच लेते हैं कि लाइफ खत्म हो गई, लेकिन ऐसा सही नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा, "मैंने ये खुद फील किया है कि लाइफ के मुश्किल दौर में अच्छे दिन भी आते हैं. जब आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ रहने हैं और प्यार को महसूस करते हैं, जिससे आपको अपने आप खुशी मिलती है. मुश्किल वक्त में पॉजिटिव रहना जरूरी है, जिससे हम आगे बढ़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Box Office Collection: ‘धुरंधर’ और ‘अवतार 3’ में टक्कर, जानें 22 दिसंबर को किस फिल्म ने किया सबसे ज्यादा कलेक्शन?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---