मुंबई। पंजाब की कटरीना कैफ और ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट रह चुकीं हिमांशी खुराना अपने बेबाक अंदाज की वजह से काफी चर्चाओं में रहती हैं। लेकिन इन दिनों उनके लाइमलाइट में आने की वजह कोई फिल्म या गाना नहीं, बल्कि उनका नया सोशल मीडिया पोस्ट है। दरअसल हाल ही में हिमांशी अपनी एक पोस्ट की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर मीडिया को फटकार लगाई है, साथ ही ट्रोल्स को भी जमकर लताड़ लगाई है। एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को ‘बददिमाग’ बताया है और फैंस से ये रिक्वेस्ट भी की है कि वो उनके पोस्ट को बार-बार खींचकर सामने ना लाया करें और बेवजह उन्हें अपने निशाने पर लाने की कोशिश ना करें।
हिमांशी खुराना ने ट्विटर पर ये पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा, “मीडिया और सोशल मीडिया ट्रोल्स के लिए, मैंने एक रुतबा बनाया हुआ था और ‘बिग बॉस 13’ के बाद से ही मैं किसी के भी खिलाफ बोलने से बचती रही हूं और मेरे पास्ट से जुड़े लोगों के मामलों पर चुप्पी भी साधी हुई थी। लेकिन ऐसा लगता है कि मीडिया अभी भी यह बात नहीं समझ पाई है। वह बार-बार वही बातें बीच में लेकर आ रही है, जिसने फैंस के बीच में मेरे लिए नफरत भर दी है, साथ ही बददिमाग ट्रोल्स को बातें करने का मौका दे दिया है।”
और पढ़िए –Photos: रुबीना दिलैक के कातिलाना अंदाज ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान
— Himanshi khurana (@realhimanshi) April 19, 2022
आगे लिखते हुए हिमांशी खुराना ने अपनी पोस्ट में कहा कि, “मैं दोबारा दोहराती हूं ‘बददिमाग’, क्योंकि आराम से बैठकर किसी की छवि को बर्बाद करने में दिमाग की जरूरत नहीं होती है। किसी एक का फैन होने का मतलब यह नहीं है कि आप अजीबों-गरीब चीजें लिखकर दूसरों की जिंदगी बर्बाद कर दो। आप लोगों से रिक्वेस्ट है कि कृप्या मेरे पुराने मामलों में घुसना बंद करो और पुरानी बातों को पुराना ही रहने दो।”
लेकिन हिमांशी खुराना का गुस्सा यहीं नहीं थमा। उन्होंने किसी भी मामले पर चुप्पी तोड़ने से मना करते हुए कहा कि, “मैं किसी भी मामले पर टिप्पणी करने से अब इंकार करती हूं और बेवजह की चीजों में घुसकर अपनी छवि को बर्बाद नहीं करना चाहती।” एक बार मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में हिमांशी खुराना ने खुलासा करते हुए ये तक कह दिया था कि लोग उन्हें सिर्फ इसलिए ट्रोल करते हैं, क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि मैं सिर्फ पैसे और फेम के लिए आसिम रियाज के साथ हूं।
यहाँ पढ़िए – टेली–विज़न से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें