-विज्ञापन-

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Spoiler: विराट फिर बनेगा सई के लिए अड़चन, मुश्किल में विनायक

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Spoiler: 'गुम है किसी के प्यार में' विराट फिर से सई के लिए अड़चन बनने जा रहा है। वहीं विनायक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Spoiler: ‘गुम है किसी के प्यार में’ स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल है। मेकर्स ऑडियंस को रिझाने के लिए एक के बाद एक बेहतरीन ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं। शो में अबतक आपने देखा कि पत्रलेखा, विनायक को लेकर फरार हो गई है। वहीं सई और विराट उसे ढूंढने में एड़ी-चोटी का बल लगा रहे हैं। पत्रलेखा, विनायक को लेकर होटल में रुकी है जहां सई भी कोशिश कर पहुंच जाती है। सई, पत्रलेखा से अपने वीनू को वापस मांगती है। हालांकि, पाखी उसपर बंदूक तानती है और फिर ट्रिगर दबाकर उसे गोली मार देती है। इसके बाद इस शो में और ज्यादा बवाल मचने वाला है।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Spoiler

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के अपकमिंग एपिसोड (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Spoiler) में देखने को मिलेगा कि सई तो होटल पहुंचेगी ही वहीं उसका पीछा करते हुए विराट भी वहां पहुंच जाएगा। ये देख सई काफी गुस्सा हो जाएगी और विराट पर इल्जाम लगाएगी कि उसे पहले से पाखी के यहां होने का पता था लेकिन उसने नाटक किया। इसके बाद सई होटल में घुसने की कोशिश करती है लेकिन विराट उसे रोकता नजर आता है। वहीं विराट भी सई और वाघमरे को गुमराह कर होटल के अंदर पहुंच जाता है।

और पढ़िए –Neha Marda Baby Shower: नेहा मर्दा की हुई गोदभराई, 10 साल बाद बनने जा रही मां

विनायक को छोड़ फरार होगी पाखी 

आयशा सिंह और नील भट्ट स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के आने वाले एपिसोड (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Twist) में ये भी देखने को मिलेगा कि चालाक पाखी, विराट और सई को होटल के दरवाजे पर ही देख लेगी। ये देखने के बाद पत्रलेखा के पैरों तले की जमीन खिसक जाएगी और वो सोचने लगेगी कि अब तो विराट और सई विनायक को उससे दूर ले ही जाएंगे। ये देख पाखी विनायक कमरे में बंद कर कहीं और रवाना हो जाती है।

और पढ़िए –Birthday Bash: एकता कपूर के बेटे रवि के बर्थडे में स्टारकिड्स की धूम

सई को गुमराह करेगा विराट 

शो में देखने को मिलेगा कि विराट, होटल के मैनेजर से पत्रलेखा को लेकर सवाल पूछेगा कि वो किस कमरे में ठहरी है लेकिन मैनेजर को इस बारे में कुछ पता नहीं होगा। लेकिन विराट भी दिमाग से काम लेगा और मैनेजर को पाखी की फोटो दिखाकर सवाल करेगा। तस्वीर देख मैनेजर तुरंत उसकी पहचान कर लेगा और कमरे की जानकारी दे देगा। इतना ही नहीं सई, विनायक के लिए पत्रलेखा और विराट को कोर्ट के चक्कर लगवाएगी। ये देख भवानी काकू भड़क उठेंगी और सई से कहेंगी कि वीनू इस घर का सदस्य है वैसे ही सवि का भी इस घर पर पूरा अधिकार है।

अभी पढ़ें – टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें

Latest

Don't miss

108MP कैमरा वाले इस धाकड़ 5G फोन पर बंपर छूट, बैंक ऑफर भी उपलब्ध, जल्द खरीदें

OPPO Reno8T 5G: अगर आपका बजट 30 हजार रुपये है और एक धासू फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके...

108MP कैमरा के साथ भारत में तहलका मचाने आ रहा OnePlus का धाकड़ 5G फोन, कीमत होगी 20,000 से कम

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G: अगर आप दिग्गज टेक कंपनी वनप्ल का प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए...

Oneplus TV Y1S 40 inch मॉडल भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत?

Oneplus TV Y1S 40 inch: दिग्गज टेक कंपनी वनप्लस फरवरी 2021 में भारत में एक धांसू टीवी OnePlus TV Y1s को लॉन्च किया था।...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here