-विज्ञापन-

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट की जिंदगी में खलबली मचाएगी ‘दिल मिल गए’ की ये हसीना, क्या सई की जिंदगी पर पड़ेगा इसका असर?

मुंबई। स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी को अब और भी ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स नई प्लानिंग बना रहे हैं। इस सीरियल में आए दिन एक के बाद एक ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं। हालांकि इतनी नई-नई कहानियां बनाने के बाद भी मेकर्स को वो टीआरपी नहीं मिल पा रही, जिसकी उम्मीद वो कर रहे थे। इसी बीच अब सीरियल में देखने को मिल रहा है कि शिवानी और राजीव की वजह से सई और विराट एक हो गए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी विराट की जिंदगी में एक और तूफान आने वाला है। क्योंकि अब सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में जल्द ही एक और हसीना की एंट्री होने वाली है। वहीं ये भी बताया जा रहा है कि इस नई एक्ट्रेस की एंट्री के बाद सबकुछ बिल्कुल बदलने वाला है।

एक जाने-माने मीडिया पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में जल्द ही सोनिया सिंह की एंट्री होने वाली है। सोनिया सिंह स्टार वन चैनल के सुपरहिट शो ‘दिल मिल गए’ में काम कर चुकी हैं। हालांकि अब स्टार वन चैनल बंद हो चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में सोनिया सिंह, राजीव की बहन का किरदार निभाने वाली हैं।

नील भट्ट (Neil Bhatt), ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और आयशा शर्मा (Ayesha Singh) स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में राजीव की बहन की एंट्री के साथ ही नए-नए ट्विस्ट और टर्न भी आने वाले है। क्योंकि सई और विराट ने परिवार के लोगों को राजीव और शिवानी की शादी के लिए मना लिया है। ऐसे में हो सकता है कि राजीव की बहन के आने से एक नई कहानी देखने को मिले।

 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जल्द ही चौहान परिवार के लोग शिवानी और राजीव की शादी की तैयारियों में जुट जाएंगे। तभी सोनिया सिंह चौहान हाउस में धमाकेदार एंट्री मारेंगी। हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि सीरियल में सोनिया सिंह के किरदार का नाम क्या होगा। लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि उनकी एंट्री के बाद सीरियल में जबरदस्त हंगामा जरूर होगा।

Latest

Don't miss

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक...

50MP कैमरा से लैस OnePlus के धाकड़ 5G फोन पर 14,000 रुपये से अधिक की छूट! Flipkart से जल्द खरीदें

OnePlus 9 5G: अगर आप भी सस्ते में वनप्लस के एक नए स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए वनप्लस 9 5G...

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक अलग ही सुर्खियां बटोर ली हैं। फिल्म की रिलीज के बाद से ही लोगों के...

Pushpa 2 Teaser: अल्लू अर्जुन के Birthday पर मिलेगा आपको सरप्राइज, Pushpa 2 को लेकर आई Good News

Pushpa 2 Teaser: पुष्पा के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज की होड़ में है। पुष्पा 2...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here