-विज्ञापन-

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: सई को तलाक देने की बात करेगा विराट, अब चौहान परिवार में आएगा कौन सा नया तूफान?

मुंबई। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला पॉपुलर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Meiin) की कहानी दिन पर दिन काफी उलझती जा रही है। इस शो में चल रहे ड्रामे को देखकर अब तो फैंस भी बोर होने लगे हैं। नील भट्ट (Neil Bhatt), ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और आयशा सिंह (Ayesha Singh) स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Episode) की कहानी में अब तक आपको देखने को मिला कि सई, शिवानी से वादा करती है कि वो उसकी शादी राजीव से करवा कर रहेगी, भले ही इसके लिए उसे कुछ भी क्यों ना करना पड़े। वहीं विराट भी सई के साथ हाथ मिला लेगा और राजीव को शिवानी की जिंदगी में लाने के लिए राजी हो जाएगा। राजीव और शिवानी की शादी करवाने के लिए सई और विराट एक साथ मिलकर धमाकेदार प्लान भी बनाएंगे। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि विराट और सई की वजह से एक बार फिर चौहान हाउस में शहनाईयां बजने जा रही हैं।

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode) की कहानी में आगे आपको देखने को मिलेगा कि, विराट रामनवमी के दिन एक भंडारे का आयोजन करेगा। इस भंडारे में चौहान परिवार भी शामिल होगा। लेकिन इसी बीच भवानी को ये बात पता चलेगी कि भंडारा राजीव ने रखवाया है। जिसके बाद भवानी गुस्सा हो जाएगी।

हालांकि विराट के समझाने पर भवानी, राजीव और शिवानी की शादी के लिए मान जाएगी। इसके बाद जल्द ही राजीव और शिवानी की शादी की रस्में भी शुरू हो जाएंगी। रस्मों के शुरू होने के दौरान राजीव और शिवानी जमकर मस्ती करेंगे। लेकिन वहीं विराट जल्द से जल्द सई से अलग होने की प्लानिंग कर रहा होगा। विराट इस बात का ऐलान करेगा कि वो सई के साथ अब अपनी जिंदगी आगे नहीं बिताना चाहता।

 

और पढ़िएGhum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: शादी की रस्मों के बीच बेहोश होगा राजीव, चौहान परिवार पर क्यों टूटा दुखों का पहाड़?

 

विराट के मुंह से तलाक की बात सुनकर सई का दिल टूटकर बिखर जाएगा। सई अब लाख कोशिश करने के बाद भी विराट को अपने पास ना पाकर पर गिवअप करने लगेगी। अब राजीव और शिवानी की शादी की सारी रस्मों में भी सई, विराट को नजरअंदाज ही कर रही होगी। इस दौरान सई विराट को मेहमानों के सामने ताने भी मारेगा।

 

लेकिन इसी बीच राजीव और शिवानी की शादी की रस्मों में सई और विराट को एक-दूसरे के काफी करीब आने का मौका भी मिलेगा। हालांकि इस दौरान सई और विराट एक धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देगें। वहीं विराट के साथ डांस करते हुए सई काफी इमोशनल हो जाएगी।

यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

 

 

Click here  – News 24 APP अभी download करें

Latest

Don't miss

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक...

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक अलग ही सुर्खियां बटोर ली हैं। फिल्म की रिलीज के बाद से ही लोगों के...

Pushpa 2 Teaser: अल्लू अर्जुन के Birthday पर मिलेगा आपको सरप्राइज, Pushpa 2 को लेकर आई Good News

Pushpa 2 Teaser: पुष्पा के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज की होड़ में है। पुष्पा 2...

Chaitra Navratri 2023 Wishes /Quotes: नवरात्रि पर करना है विश या लगाना है व्हॉट्सएप स्टेटस, तो पढ़ें ये आर्टिकल

Chaitra Navratri 2023 Wishes /Quotes: कल यानी 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू होने वाले हैं। सनातन हिंदू धर्म में नवरात्रि पर्व का बहुत...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here