Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: पत्रलेखा की मानसिक हालत पर सई का वार! अब मचेगा डबल घमासान

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: 'गुम है किसी के प्यार में' सई विनायक को पाने के लिए नई चाल चलने वाली है। वहीं इससे शो में डबल धमाल मचने वाला है।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल के ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों को काफी लुभा रहे हैं। अबतक आपने देखा कि सई, विनायक की कस्टडी पाने के लिए जी-जान लगा रही है। वहीं विराट, पत्रलेखा का साथ देता नजर आ रहा है। आने वाले एपिसोड में सई को तगड़ा झटका लगने वाला है। वकील, सई के जरिए वीनू की कस्टडी फाइल करने से मना कर देगा और इसके लिए वो जो वजह देगा उसे सुन सई दंग रह जाएगी।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler

‘गुम है किसी के प्यार में’ के अपकमिंग एपिसोड (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler) में देखने को मिलेगा कि वकील, सई को कस्टडी फाइल करने से मना करते हुए कहेगा कि जब विराट और पत्रलेखा ने वीनू को गोद लिया था तो उन्हें नहीं पता था कि ये आपका ही बच्चा है। ऐसे में गोद लेने के बाद बच्चे पर से असली मां-बाप का हक खत्म हो जाता है। लेकिन सई हार नहीं मानेगी और विनायक को पाने के लिए दूसरा रास्ता निकालेगी।

और पढ़िए –Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: सई के आगे गिड़गिड़ाएगा विराट! केस से बदलेगा माहौल

- विज्ञापन -

विनायक की कस्टडी केस फाइल करेगी सई

आयशा सिंह और नील भट्ट स्टारर शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ के आने वाले एपिसोड (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist) में देखने को मिलेगा कि सई, पाखी को मानसिक रूप से बीमार घोषित करने की कोशिश करेगी। इतना ही नहीं वकील के समझाने के बाद भी सई, विनायक की कस्टडी का केस फाइल करेगी। इसके लिए विराट सई को समझाएगा कि वो वीनू को पाखी के पास ही रहने दे। लेकिन सई, विराट की एक नहीं सुनेगी और विनायक को पाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती नजर आएगी।

और पढ़िए –Bigg Boss 16: शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर रचाएंगी ब्याह, की सगाई

पाखी को मानसिक रूप से बीमार साबित करेगी सई

सई आने वाले एपिसोड में ये दावा करेगी कि पत्रलेखा की मानसिक स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं है, ऐसे में वीनू का उसके साथ रहना खतरे से खाली नहीं है। हालांकि, इसके बाद भी विराट, पत्रलेखा का ही साथ देता नजर आएगा। लेकिन सई भी ठान लेगी कि चाहें अकेले ही सही लेकिन वो वीनू को हासिल करके ही रहेगी।

अभी पढ़ें – टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें

Don't miss

108MP कैमरा वाले इस धाकड़ 5G फोन पर बंपर छूट, बैंक ऑफर भी उपलब्ध, जल्द खरीदें

OPPO Reno8T 5G: अगर आपका बजट 30 हजार रुपये है और एक धासू फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके...

108MP कैमरा के साथ भारत में तहलका मचाने आ रहा OnePlus का धाकड़ 5G फोन, कीमत होगी 20,000 से कम

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G: अगर आप दिग्गज टेक कंपनी वनप्ल का प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए...

Oneplus TV Y1S 40 inch मॉडल भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत?

Oneplus TV Y1S 40 inch: दिग्गज टेक कंपनी वनप्लस फरवरी 2021 में भारत में एक धांसू टीवी OnePlus TV Y1s को लॉन्च किया था।...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version