Tuesday, December 12, 2023
-विज्ञापन-

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ईशान ने दिया सवी को बड़ा सरप्राइज, शादी की बात हुई शुरू

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert 13 October : आने एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि, ईशान सवि को सरप्राइज देगा

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert 13 October : स्टार प्लस का शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आए दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। टीआरपी की लिस्ट में भी ये सीरियल अपनी जगह बनाए बैठा है। इसका मतलब यही है कि सवी और ईशान कि जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है। आज देखने को मिलेगा कि ईशान सवि को सरप्राइज देने की कोशिश करेगा और वह सवि का कमरा ठीक करेगा। सभी दर्शक लगातार इस शो के आने वाले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

अब तक आपने देखा… (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert)

‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल में अब तक अपने देखा, सवी अपने कॉलेज में एक पार्टी देने का फैसला करती है। इस दौरान ईशान भी सवी की पार्टी के लिए आता है। सवी अपने रूम को अच्छे से सजाती है। सवी घर को सजाते समय खुद को लाइट्स में फंसा लेती है। ईशान भी सवी के पास पहुंच जाता है और सवी को बचने के चक्कर में ईशान खुद भी लाइट्स में फंस जाता है। धुर्वा चोरीछिपे ईशान और सवी की हरकतें देखती है। देखते समय धुर्वा सवि और ईशान की वीडियो बना लेती है।

यह भी पढ़ें : सिनेमा जगत से फिर आई बुरी खबर, फिल्म प्रोड्यूसर ने कहा दुनिया को अलविदा

ईशान देगा सवी को सरप्राइज

वहीं अब सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के आने एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि, ईशान सवि का कमरा देखने के लिए जाता है और वो वहां फिसलकर गिर जाती है। इसके बाद ईशान अचानक हंसने लगता है तो शुक्लाजी उसका बदला व्यवहार देखकर खुश हो जाते हैं। फिर वो सवि का कमरा सजाने लगता है। तभी उसको याद आता है कि सवि गणपति पूजा करती है तो वो कमरे में एक रैक लगाएगा। इसके बाद ईशान सवि को कॉलेज ले जाएगा और वहां जाकर उसको सरप्राइज देगा।

दोनों की होगी शादी की बात

सवि कॉलेज पहुंचकर अपना कमरा देखकर खुश हो जाती है और तभी वो फिसलकर ईशान की गोद में जाकर गिर जाती है। इसके बाद सवि अपनी सहेलियों से मिलेगी। उधर शान्तनु और ईशा ईशान की शादी की बात करेंगे। शान्तनु रीवा को बहुत अच्छी लड़की बताएगा, इसी बीच वो सवि का भी नाम लेता है। तब ईशा सोचने लगती है कि वह सवि और ईशान की शादी करवाना चाहता है, तभी कमरे में सवि आ जाती है। इधर यशवंत गुस्सा हो जाता है कि उसे सवि का कमरा क्यों दिया गया। इसके बाद ईशान गुस्से में कहेगा कि वो बोर्ड मेंबर के पद से रिजाइन कर रहा है।

Latest

Randeep Hooda और Lin ने मुंबई में रखा वेडिंग रिसेप्शन, कैमरे के सामने दिए रोमांटिक पोज, देखें Video

Randeep Hooda Wedding Reception: रणदीप हुड्डा और लिन के वेडिंग रिसेप्शन की वीडियो सामने आ गया है। दोनों रोमांटिक पोज देते दिख रहे हैं।

Ranbir Kapoor की Animal के बीच साउथ फिल्म का जलवा बरकरार, बुक माय शो पर कर रही ट्रेंड, क्या आपने देखी?

South Film Hi Nani:बुक माय शो में रणबीर कपूर की एनिमल की सक्सेस के बावजूद साउथ फिल्म हाय नाना ट्रेंड करती दिख रही है।

Don't miss

Randeep Hooda और Lin ने मुंबई में रखा वेडिंग रिसेप्शन, कैमरे के सामने दिए रोमांटिक पोज, देखें Video

Randeep Hooda Wedding Reception: रणदीप हुड्डा और लिन के वेडिंग रिसेप्शन की वीडियो सामने आ गया है। दोनों रोमांटिक पोज देते दिख रहे हैं।

Ranbir Kapoor की Animal के बीच साउथ फिल्म का जलवा बरकरार, बुक माय शो पर कर रही ट्रेंड, क्या आपने देखी?

South Film Hi Nani:बुक माय शो में रणबीर कपूर की एनिमल की सक्सेस के बावजूद साउथ फिल्म हाय नाना ट्रेंड करती दिख रही है।

पवन सिंह की पत्नी के बयान ने फिर मचाई हलचल, अक्षरा सिंह पर लगाया घर तोड़ने का इल्जाम

Pawan Singh: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने अक्षरा सिंह पर एक्टर को उनके खिलाफ भड़काने का इल्जाम लगाया है।

सक्सेस मिलते ही इतराने लगीं तृप्ति डिमरी, बोलीं- ‘मेरी रातों की नींद हराम हो गई है’

Tripti Dimri On Animal Success: 1 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म एनिमल का चार्म कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। सोशल...

Randeep Hooda और Lin ने मुंबई में रखा वेडिंग रिसेप्शन, कैमरे के सामने दिए रोमांटिक पोज, देखें Video

Randeep Hooda Wedding Reception: रणदीप हुड्डा और लिन के वेडिंग रिसेप्शन की वीडियो सामने आ गया है। दोनों रोमांटिक पोज देते दिख रहे हैं।

अब गूगल पर भी बाजी मार ले गए शाहरुख खान, जवान ने दुनियाभर में हासिल किया ये मुकाम

Jawan Become Most Searched On Google: लग रहा है साल 2023 पर शाहरुख खान का ही दबदबा रहने वाला है। पहले पठान फिर जवान...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here