Gautam Rode-Pankhuri Awasthy: टीवी के फेमस कपल गौतम रोड़ और पंखुड़ी अवस्थी के घर खुशियों ने दस्तक दी है। दरअसल पंखुड़ी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है जिसकी जानकारी खुद कपल ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
जुड़वा बच्चों के बने पैरेंट्स (Gautam Rode-Pankhuri Awasthy)
टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कपल गौतम रोड़ और पंखुड़ी अवस्थी फैंस के बीच काफी एक्टिव हैं। दोनों ही स्टार्स टीवी के कई सीरियल्स में नजर आ चुके हैं। इंडस्ट्री के साथ ही साथ दोनों सोशलत मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। इसी सोशल मीडिया के जरिए कपल ने बताया है कि दोनों 25 जुलाई को जुड़वा बच्चों के पैरेंट्स बने हैं। गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को बताया है कि उन्हें दो-दो खुशियां मिली हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट किया शेयर
गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी ने एक बेहद प्यारी इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है। एक प्यारी फोटो के साथ कैप्शन में लिखा गया है- ‘जैसे ही हम चार लोगों के परिवार के नए रूप के इस सफर को शुरू करते हैं वैसे ही हम अपने ऊपर बरसाए गए प्यार और आशीर्वाद के लिए हार्दिक कृतज्ञता से भर जाते हैं।’ अब जिस पल से कपल ने ये पोस्ट शेयर की है उसी पल से फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी उनकी पोस्ट पर जमकर बधाइयां और कमेंट कर रहे हैं।
5 साल बाद बने पैरेंट्स
बता दें कि कपल ने साल 2018 में बड़ी ही धूम-धाम से शादी की थी और शादी के 5 साल बाद दोनों जुड़वा बच्चों के पैरेंट्स बने हैं। कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी भी सोशल मीडिया के जरिए ही दी थी। इसके बाद बेबी शॉवर की फोटोज को भी कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था उसी दौरान कपल ने शेयर किया था कि वे जुड़वा बच्चों के पैरेंट्स बनने वाले हैं।