---विज्ञापन---

Gaurav Khanna का यूट्यूब चैनल हुआ रिकवर, सब्सक्राइबर्स देख आपके पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Gaurav Khanna YouTube Channel Is Back: टेलिविजन एक्टर और बिग बॉस 19' के विनर गौरव खन्ना का यूट्यूब चैनल रिकवर हो गया. इसके बाद उन्होंने अपने चैनल पर दो शॉर्ट वीडियो भी डाली हैं. उनके चैनल पर सब्सक्राइबर्स भी काफी तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं.

Gaurav Khanna YouTube Channel Start Again

Gaurav Khanna YouTube Channel Start Again: 'बिग बॉस 19' के विनर गौरव खन्ना अपने यूट्यूब चैनल को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चाओं में थे, क्योंकि एक्टर ने चैनल तो खोला, लेकिन वो एक दिन भी नहीं चल पाया. दरअसल उनका यूट्यूब चैनल महज एक दिन में ही बंद हो गया था. इसके बाद ट्रोलर्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरु कर दिया था. हालांकि अब गौरव का चैनल रिकवर हो गया है. चैनल रिकवर होने के बाद जब फैंस ने उनके सब्सक्राइबर्स देखे तो वो भी काफी हैरान हो गए. आइए जानते हैं क्यों बंद हुआ था टीवी के सुपरस्टार का यूट्यूब चैनल और कितने हो गए सब्सक्राइबर्स…

"मैं यूट्यूब पर वापस लौट आया"

अपना यूट्यूब चैनल रिकवर होते ही गौरव खन्ना ने दो शॉर्ट वीडियो डाले हैं, जिसमें उन्होंने बताया है कि वो यूट्यूब पर वापस लौट आए हैं. उन्होंने वीडियो में कहा, "हेलो दोस्तों, मैं आप सबके साथ एक गुड न्यूज शेयर करना चाहता हूं. मुझे पता है कि बहुत से लोग इसके बारे में जानते हैं, लेकिन मैं आपको पर्सनली बताना चाहता था. मेरा यूट्यूब चैनल फिर से स्टार्ट हो गया है. मुझे पता था कि ऐसा होगा लेकिन छुट्टियों की वजह से समय लगा. काफी मुश्किलों के बाद चैनल वापस आ गया है. मैंने कभी हार नहीं मानी और मैं लगाकार व्लॉग्स बनाता रहा." वहीं उन्होंने फैंस से अपना प्यार बरसाने की अपील की है.

---विज्ञापन---

गौरव खन्ना के चैनल पर सब्सक्राइबर्स

टीवी एक्टर गौरव खन्ना सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं. उन्होंने जो यूट्यूब चैनल खोला था, उसके सब्सक्राइबर्स काफी चौंकाने वाले हैं. खबर लिखे जाने तक उनके चैनल पर 63.1K सब्सक्राइबर्स हैं. हालांकि ये बहुत ज्यादा भी सब्सक्राइबर्स नहीं है, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि महज एक दिन में इतने सब्सक्राइबर्स हुए हैं. बता दें कि चैनल आज रिकवर हुआ है और इससे पहले एक ही दिन में अकाउंट टर्मिनेट हो गया था. ऐसे में इतनी तेजी के साथ सब्सक्राइबर्स बढ़ना काफी हैरान करने वाला है. हालांकि उनके फैंस उनके चैनल के रिकवर होने से काफी खुश हैं.

---विज्ञापन---

क्यों बंद हुआ था यूट्यूब चैनल?

गौरव खन्ना ने मृदुल और प्रणित की सलाह पर यूट्यूब चैनल तो शुरु कर लिया था, लेकिन एक ही दिन में चैनल बंद हो गया. यूट्यूब ने उनके चैनल को टर्मिनेट कर दिया था. गौरव ने चैनल बंद होने की जानकारी देते हुए कहा था, "अच्छा जा रहा था. अभी थोड़ा ब्लॉक हो गया, पता नहीं क्या चक्कर हो गया. एक ही दिन में शायद ज्यादा ट्रैफिक आ गया. गूगल ने कुछ किया है. मुझे नहीं पता, दो दिन में ठीक हो जाएगा. मैं अपना काम नहीं छोड़ रहा हूं. मैं बीच में व्लॉग बना रहा हूं, जब खुलेगा, तब पोस्ट करूंगा."


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---