---विज्ञापन---

ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ी Gaurav Khanna की वाइफ Akansha Chamola, जवानी के जोश में ठुमके लगाना पड़ गया भारी

Gaurav Khanna Wife Akanksha Chamola Trolling: टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' से फेमस हुए मशहूर एक्टर गौरव खन्ना (अनुज कपाड़िया) की पत्नी आकांक्षा चमोला अपने एक डांस वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं. यूजर्स को उनके डांस स्टेप्स पसंद नहीं आए और उन्होंने इसे 'अजीब' बताते हुए उन पर निशाना साधा है.

Gaurav Khanna Wife Akanksha Chamola Dance Trolling

Gaurav Khanna Wife Akanksha Chamola Viral Dance Video: बिग बॉस 19 के विजेता अभिनेता गौरव खन्ना अक्सर अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला के साथ मजेदार वीडियो साझा करते रहते हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं, लेकिन हाल ही में आकांक्षा ने अपना एक डांस वीडियो पोस्ट किया, जिसने उन्हें मुसीबत में डाल दिया. आकांक्षा का अनोखा डांस स्टाइल सोशल मीडिया यूजर्स के गले नहीं उतरा. देखते ही देखते कमेंट सेक्शन आलोचनाओं से भर गया. कुछ यूजर्स ने उनके डांस स्टेप्स का मजाक उड़ाया, तो कुछ ने उन्हें 'ओवरएक्टिंग' न करने की सलाह दे डाली. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब आकांक्षा अपने डांस की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आई हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

आकांक्षा चमोला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ट्रेंडिंग गानों पर रील बनाती हैं. हाल ही में उन्होंने एक पॉपुलर ट्रैक पर डांस करते हुए अपना वीडियो शेयर किया. वीडियो में वह काफी उत्साहित नजर आ रही थीं और उन्होंने कुछ हटकर स्टेप्स करने की कोशिश की. हालांकि सोशल मीडिया पर उनकी यह कोशिश उन पर ही भारी पड़ गई.

---विज्ञापन---

यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल

जैसे ही यह वीडियो अपलोड हुआ, यूजर्स ने आकांक्षा के डांस स्टेप्स को 'अजीब' और 'बेतुका' बताना शुरू कर दिया. कमेंट्स में लोग उनके एक्सप्रेशंस और बॉडी लैंग्वेज का मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "क्या अजीब चीज है यार?" वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "दोनों फेक पर्सनेलिटी, कैमरा देख के ही इनकी नौटंकी शुरू हो जाती है." एक अन्य ने लिखा, "इनका तो बिग बॉस ही खत्म नहीं हो रहा. नौटंकी ही बंद नहीं हो रही है. कई लोगों ने गौरव खन्ना का जिक्र करते हुए कहा कि उनके जैसे शांत एक्टर की पत्नी इतनी अजीब हरकतें कैसे कर सकती हैं.

---विज्ञापन---

आकांक्षा का अनोखा स्टाइल या ओवरएक्टिंग?

यह पहली बार नहीं है जब आकांक्षा के डांस पर सवाल उठे हों. इससे पहले भी वह अपने 'यूनीक' डांस स्टाइल के कारण चर्चाओं में रही हैं. जहां उनके कुछ चाहने वाले इसे उनका फन-लविंग नेचर और बिंदास अंदाज बताते हैं, वहीं ट्रोलर्स इसे केवल अटेंशन पाने का जरिया और 'ओवरएक्टिंग' करार देते हैं. वीडियो में आकांक्षा के अजीब चेहरे बनाने और हाथों के अजीब मूवमेंट पर सबसे ज्यादा कमेंट्स आ रहे हैं.

पति गौरव खन्ना का सपोर्ट

गौरव खन्ना हमेशा अपनी पत्नी के साथ मजबूती से खड़े रहते हैं. अक्सर ऐसे मौकों पर वह ट्रोलर्स को जवाब देने के बजाय आकांक्षा के साथ और भी मजेदार वीडियो डालकर यह दिखाते हैं कि उन्हें दूसरों की बातों से फर्क नहीं पड़ता. गौरव का मानना है कि आकांक्षा जैसी हैं, उन्हें वैसी ही पसंद हैं और वे दोनों साथ में लाइफ एन्जॉय करना जानते हैं.

सोशल मीडिया पर बहस

इस वीडियो के बाद इंटरनेट पर दो गुट बन गए हैं. एक तरफ वे लोग हैं, जो आकांक्षा को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ फैंस उनका बचाव करते हुए कह रहे हैं कि हर किसी का अपना अंदाज होता है और उन्हें अपनी मर्जी से डांस करने का हक है. फिलहाल आकांक्षा ने इन कमेंट्स पर कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---