Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Dipika Kakar की ससुराल वालों ने की ऐसी हालत, फैंस बोले- तुम्हारी सास क्यों…

Dipika Kakar : दीपिका का नया व्लॉग देखकर उनके चाहने वाले भड़क उठे हैं और उनके ससुराल वालों पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।

Dipika Kakar : ‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अपने यूट्यूब चैनल पर आय दिन अपने नए-नए व्लॉग से लोगों का दिल जीत लेती हैं। साथ ही दीपिका अपने बेटे रुहान के साथ खूब एन्जॉय भी कर रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने एक नया व्लॉग शेयर किया है जिसे देखने के बाद फैंस दीपिका के ससुराल वालों पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।

यह भी पढ़े: रजनीकांत की ‘जेलर’ 13वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कर रही धुआंधार कमाई, किया इतना कलेक्शन

दीपिका का व्लॉग देखकर भड़के फैंस (Dipika Kakar)

दीपिका कक्कड़ को बेटे रुहान को जन्म दिए लगभग 2 महीने बीत चुके हैं और तभी से एक्ट्रेस अपना पूरा समय बेटे की केयर करने में निकाल रही हैं। जहां एक तरफ दीपिका को अपने लिए बिल्कुल भी टाइम नहीं मिल रहा वहीं उन्हें अब किचन का काम भी संभालना पड़ रहा है। फिलहाल दीपिका ने एक्टिंग से ब्रेक लिया हुआ है लेकिन अपने व्लॉग्स के जरिए एक्ट्रेस फैंस को अपनी पल-पल की जानकारी देती रहती हैं। हालांकि इस बार दीपिका का नया व्लॉग देखकर उनके चाहने वाले भड़क उठे हैं और उनके ससुराल वालों पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।

ससुराल वालों पर निकाला गुस्सा 

दरअसल, दीपिका अपने नए व्लॉग में पंजीरी बनाने की तैयारी करती दिखाई दे रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस अपने फैंस को पंजीरी बनाते समय बता रही हैं कि वो इसमें किस-किस चीज का इस्तेमाल करने वाली हैं। तभी व्लॉग में देखने को मिलता है कि अचानक उनका बेटा रुहान उठ जाता है और वो पंजीरी को बीच में ही छोड़ देती है। ये सब देखने के बाद दीपिका के फैंस नाराज हो जाते हैं और उनकी वीडियो पर एक के बाद एक कमेंट कर रहे हैं।

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

एक यूजर ने दीपिका की वीडियो पर कमेंट करते हुए उनसे पूछा कि- “तुम्हारी सास क्यों तुम्हारे लिए पंजीरी नहीं बना रही।” एक यूजर ने इसका जवाब देते हुए लिखा- “सास को सूट नहीं दिए होंगे इसलिए, वो तो बस सूट लेने वाली सास है काम करने वाली नहीं।” एक दूसरे यूजर ने कमेंट कर कहा- ” सच में पंजीरी भी खुद बना रही है वैसे तो बड़ा प्यार दिखाते हैं सब।” एक और यूजर ने कमेंट किया- मेरा भी यही सवाल है कि इनकी सास इनके लिए क्यों कुछ पोस्टिक नहीं बना रही हैं।”

Latest

Don't miss

Amitabh Bachchan के खत्म होते करियर का जया बनीं सहारा, 11 फ्लॉप के बाद चमकी किस्मत

Amitabh Bachchan Flop To Hit Career: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को सदी का महानायक कहा जाता है। अभिनेता का बहुत जल्द यानी 11 अक्टूबर...

Big B की नातिन Navya ने डेब्यू वॉक से लूटी महफिल, मामी Aishwarya Rai का दिखा अलग स्वैग

Navya Naveli Nanda Debut: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) भले...

Nirahua-Amrapali Song Video Viral: आम्रपाली संग निरहुआ ने किया जमकर रोमांस, मिले 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Nirahua-Amrapali Song Video Viral: भोजपुरी गानों ने इन दिनों धूम मचाई हुई है। भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव (Dinesh lal yadav) उर्फ निरहुआ (Nirhua)...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here