Deepika Kakar Shoaib Ibrahim: टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हाल ही में पैरेन्ट्स बने हैं। दीपिका कक्कड़ ने 21 जून को बेटे को जन्म दिया था। अब कपल अपने बेटे को लेकर घर पहुंचे हैं जिसका वीडियो सोशल मीिडया पर वायरल हो रहा है।
घर पर हुआ ग्रैंड वेलकम (Deepika Kakar Shoaib Ibrahim)
अपने वीडियोज से फैंस से जुड़े रहने वाले दीपिका और शोएब अक्सर सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट देते रहते हैं। इस बीच उन्होंने अपने बेटे को पहली बार घर ले जाने की जानकारी यू-्टयूब के जरिए दी थी। अब उनका बेटा घर पहुंच गया है जिसका घरवालों ने ग्रांड वेलकम किया है। एक्ट्रेस के पति शोएब ने इससे जुड़ी अपडेट अपने ब्लॉग में साझा की है।
शेयर किया व्लॉग
दीपिका कक्कड़ के घर पहुंचते ही उनके पूरे परिवार ने उनका स्वागत किया। उन्होंने जाते ही अपने बेबी को अपने ससुर की गोद में रखा। दादा अपने पोते को देखकर इमोशनल हो गए। इसके बाद शोएब और दीपिका ने बेबी के घर आने की खुशी में केक भी कट किया। इसके साथ ही शोएब और दीपिका ने ब्लॉग में अपना पेरेंट्स बनने का अनुभव साझा किया। साथ ही कहा कि वो अभी बेबी का चेहरा नहीं दिखाएंगे। साथ ही कपल ने बताया कि वो जल्द अपने अगले ब्लॉग में बेबी बॉय का नाम साझा करेंगे।
प्रीमेच्योर बेबी को दिया था जन्म
बता दें कि 21 जून को दीपिका कक्कड़ ने बेबी को जन्म दिया था। बेबी की प्रीमेच्योर डिलीवरी की वजह से उसे अंडर ऑबसर्वेशन रखा गया था। हाल ही में शोएब ने बेबी की हेल्थ अपडेट दी थी कि बेबी की हालत में अब काफी सुधार है और वो एनआईसीयू से बाहर आ गया है। जिसके बाद ही वे बेटे और दीपिका को घर लेकर आए हैं जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ।