बॉलीवुड से लेकर टीवी के कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्होंने कई दफा शादी की है. हालांकि आज हम एक ऐसे ही कपल के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो लंबे वक्त से खूबसूरत रिश्ते में है. हालांकि इस कपल ने तीन बार शादी की है और उनकी दो बेटियां भी हैं. लेकिन कपल एक बार फिर से शादी करने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं इस कपल के बारे में जो चौथी बार शादी करने वाले हैं और इनकी बेटियां बाराती बनेगी.
चौथी बार शादी करना चाहते हैं देबिना और गुरमीत
---विज्ञापन---
दरअसल, हम जिस कपल के बारे में बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की. दोनों एक बार फिर से शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. हाल ही में दोनों एल्विश यादव के पॉडकास्ट में पहुंचे थे. जहां दोनों ने अपनी शादी को लेकर मजेदार बातें की. एल्विश के साथ बात करते हुए कपल ने एक बार फिर से शादी करने की इच्छा जताई है. इससे पहले भी दोनों ने तीन बार शादी की है.
---विज्ञापन---
क्रिश्चन वेडिंग करने की जताई कपल ने इच्छा
इस बीच एल्विश ने पूछा कि क्या उनके बच्चों ने उनकी कोई भी शादी देखी है. तो इसपर देबिना हंसने लगीं और उन्होंने कहा कि चलो अच्छा है अब हमारी चौथी शादी बच्चे भी देखेंगे. एक्ट्रेस ने व्हाइट वेडिंग करने की इच्छा जताई है, यानी कि क्रिश्चन वेडिंग, जो कि लॉस एंजिल्स में हो सकती है.
तीन बार शादी कर चुके हैं गुरमीत और देबिना
जानकारी के लिए आपको बता दें कि देबिना बनर्जी और गुरमीत ने पहली बार साल 2006 में शादी की थी. दोनों ने तब गुपचुप तरीके से शादी की थी. जिसमें परिवार का कोई भी सदस्य शामिल नहीं हुआ था. इसके बाद दूसरी बार दोनों ने 2011 में शादी की थी और तीसरी बार 2021 में शादी की थी. देबिना ने इस बीच ये भी कहा कि, “उन्होंने तीन बार शादी की है, लेकिन धूमधाम से नहीं की है. इसपर गुरमीत हैरान हुए और कहा कि कितनी बार शादी करोगी, एक ही बार में खर्चा कर लेते हैं. एक्ट्रेस की बातों से साफ जाहिर होता है कि वह इस बार एक ग्रैंड वेडिंग के मूड में है”.
ऐसे शुरू हुई थी कपल की लव स्टोरी
बता दें कि देबिना और गुरमीत की लव स्टोरी की शुरुआत टीवी शो रामायण से हुई थी. दोनों ने इस शो के दौरान एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. इसके बाद उन्होंने गुपचुप ढंग से शादी की. कपल की दो बेटियां भी हैं. जिसमें से बड़ी बेटी का नाम लियाना है और दूसरी बेटी का नाम दिविशा है.
यह भी पढ़ें- ‘मैं ज्यादा नहीं बोल पाऊंगा’, Border 2 के इवेंट में पापा धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए सनी देओल