Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

जन्म के पांच दिन बाद ही देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की बेटी को हुई थी ये बीमारी, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

मुंबई। टीवी इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी से कई लोगों के दिल में जगह बनाने वाली मशहूर एक्ट्रेस देबिना बनर्जी और एक्टर गुरमीत चौधरी 3 अप्रैल 2022 को एक बेटी के माता-पिता बनें। दोनों ने अपनी नन्ही बेटी का नाम लियाना रखा है, जिसका स्वागत उन्होंने बड़े ही धमाकेदार तरीके से किया। लेकिन इस दुनिया में […]

मुंबई। टीवी इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी से कई लोगों के दिल में जगह बनाने वाली मशहूर एक्ट्रेस देबिना बनर्जी और एक्टर गुरमीत चौधरी 3 अप्रैल 2022 को एक बेटी के माता-पिता बनें। दोनों ने अपनी नन्ही बेटी का नाम लियाना रखा है, जिसका स्वागत उन्होंने बड़े ही धमाकेदार तरीके से किया। लेकिन इस दुनिया में आने के पांच दिनों बाद ही देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) की बेटी को खतरों ने घेर लिया था। जिसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल पर दी है। दरअसल उनकी नन्ही सी जान को जन्म के पांच दिन बाद ही जॉन्डिस (पीलिया) हो गया था। एक्ट्रेस ने बताया कि वो लम्हा न केवल उनके लिए बल्कि गुरमीत चौधरी के लिए भी काफी मुश्किल भरा था। हालांकि ऐसे वक्त में उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपनी बेटी को ठीक करने के लिए एक्ट्रेस ने हस्बैंड गुरमीत के साथ मिलकर सारे ट्रीटमेंट करवाए।

देबिना बनर्जी ने लियाना से जुड़ी इन बातों का खुलासा यू-ट्यूब पर शेयर किया है। एक्ट्रेस ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें बताया है कि लियाना के जन्म के दो दिन बाद वे घर आ गए थे और आने से पहले उन्होंने बेबी का ब्लड टेस्ट भी कराया था। देबिना ने बताया कि जब लियाना की रिपोर्ट आई तो पता चला कि उनकी बेटी को पीलिया हो गया है और डॉक्टरों ने भी उसे एडमिट करने की सलाह दे दी।

देबिना बनर्जी ने बताया कि डॉक्टर का कहना था कि पीलिया का स्तर बढ़ गया है और हमें तुरंत ही उसे एडमिट करना पड़ेगा। आगे इस बारे में बात करते हुए देबिना ने कहा, “जॉन्डिस का लेवल 15 खतरनाक होता है, लेकिन लियाना का लेवल 19 तक पहुंच गया था। ऐसे में उसे बिली लाइट में रखा गया, जहां बेबी को केवल डायपर पहनाया जाता है और उसकी आंखें ढक दी जाती हैं। जिससे तेज लाइट उसपर बुरा असर न डाले।”

 

इस मुश्किल घड़ी में देबिना बनर्जी ने अपने और गुरमीत चौधरी के एक्सपीरिएंस के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं बहुत तकलीफ में थी और परेशान भी थी। यहां तक कि गुरमीत चौधरी को भी लग रहा था कि कुछ गलत हो रहा है, क्योंकि लियाना की आंखें पीली पड़ रही थीं। हमें इस बात पर पछतावा हो रहा था कि हम पहले लियाना को लेकर क्यों नहीं आए। हमें आश्वासन दिया गया कि लियाना बिल्कुल ठीक हो जाएगी और 90 प्रतिशत बच्चे ऐसे होते हैं, जिन्हें जन्म के बाद पीलिया हो जाता है।” इसके बाद देबिना बनर्जी ने बताया कि अगले ही दिन लियाना के पीलिया का स्तर 10 आ गया था, जिसके बाद वो उसे अपने साथ वापस घर ले आईं।

First published on: Apr 27, 2022 06:36 PM