Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Dance Video: चारू असोपा ने पति राजीव सेन से अलग होकर किया डांस, ट्रोलर्स ने ले लिया आड़े हाथ

Dance Video: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) इन दिनों अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में राजीव सेन से अलग होने का फैसला किया है। जिसके बाद से ही जोड़ा एक-दूजे पर आरोप लगाता देखा जा रहा है। इसी कड़ी में चारू ने अपना एक डांस वीडियो (Charu Asopa Dance Video) साझा किया है। इस क्लिप में उन्हें मुस्कुरा कर डांस करता देख यूजर्स भड़क उठे हैं और उन्हें आड़े हाथों लेते देखे जा रहे हैं।

चारू असोपा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद का एक वीडियो (Charu Asopa Video) साझा किया है। इस क्लिप में एक्ट्रेस, ब्लू कलर का सलवार-सूट पहने बॉलीवुड सॉन्ग ‘पीयू बोले’ (Piyu Bole) पर थिरकती नजर आ रही हैं। इस क्लिप में एक्ट्रेस के स्टेप्स, नजाकत और अदाएं तीनों देखते ही बनती है। हालांकि अपनी इसी क्लिप की वजह से चारू ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।

और पढ़िए –कपड़े उतार गुलाब के फूलों में लिपटीं उर्फी जावेद, यूजर बोला- ‘काश डिसलाइक का…

वीडियो को शेयर करते हुए चारू ने कैप्शन में ब्लू हार्ट बनाया है। एक्ट्रेस का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और अबतक इसे इंस्टाग्राम वर्ल्ड में तकरीबन 7 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही यूजर्स इसपर ताबड़तोड़ रिएक्शन देते देखे जा रहे हैं। तलाक के तुरंद बाद चारू को थिरकता देख एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’अगर आप इतनी स्वाभिमानी महिला हैं तो अपने सरनेम से सेन हटा दें।’

और पढ़िए –दिव्या अग्रवाल को आई एक्स प्रियांक शर्मा की याद, तस्वीर ने मचाया तहलका

चारू के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए दूसरे यूजर ने लिखा,’मैं आपके वीडियो में राजीव सेन सर को मिस करती हूं।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’आप सच में तलाक ले रही हैं कि यह भी केवल दिखावा है।’ दूसरी तरफ फैंस चारू की हिम्मत और डांस की तारीफ करते हुए हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप करते नजर आए हैं। बीते दिनों राजीव सेन (Rajeev Sen) ने चारू असोपा (Charu Asopa) को कई तरह की बातें कही थीं। इतना ही नहीं उनपर कई तरह के तंज भी कसे थे। वहीं चारु असोपा (Charu Asopa) ने इसका करारा जवाब दिया। उन्होंने विक्टिम कार्ड खेलने की बात को लेकर कहा, ‘जहां तक राजीव मुझे विक्टिम कार्ड खेलने की कला का मास्टर कहते हैं, तो मैं ईमानदारी से किसी और की गंदगी को धोते हुए थक गई हूं। मैंने अपनी बात रख दी है और मेरी तरफ से बस इतना ही है।’ चारु आगे कहती हैं, ‘अगर वो मेरे बारे में ऐसा सोचता है तो ये उसकी सोच है। चलो सबकुछ समय पर छोड़ दें… सबकुछ सबके सामने आ जाएगा, ताकि ये पता चल सके कि कौन क्या है।’

 

यहाँ पढ़िए टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

 

Latest

Don't miss

Bhojpuri New Song: दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है ‘बिहार में होइ’ गाना, खेसारी लाल यादव ने किया धमाल

Bhojpuri New Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को ट्रेडिंग स्टार कहा जाता है क्योंकि...

Bollywood Movies Releasing In October: तेजस से लेकर मिशन रानीगंज तक, थिएटर में एक-दूसरे से भिड़ने वाले हैं ये स्टार्स

Bollywood Movies Releasing In October: बॉलीवुड इंडस्ट्री इस वक्त सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने में लगी हुई है। जनवरी में शाहरुख खान की फिल्म...

Kiara Advani समेत ये 5 एक्ट्रेस भी OTT पर पार कर चुकी हैं बोल्डनेस की सारी लिमिट, देखें लिस्ट

Actresses Who Went Bold On OTT: वक्त बदल रहा है और अब दर्शकों का इंटरेस्ट ओटीटी की तरफ बढ़ता जा रहा है। बॉलीवुड फिल्मों...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here