-विज्ञापन-

Dance Deewane Juniors: करण कुंद्रा ने नीतू कपूर से सास-बहु के रिश्ते पर पूछा ये मजेदार सवाल, एक्ट्रेस ने भी खास अंदाज में दिया ये जवाब

मुंबई। बीते दिन बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इस कपल को हमेशा के लिए एक होता देख परिवार के साथ-साथ फैंस भी काफी खुश नजर आए। वहीं बेटे की शादी होने के बाद नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने भी बिना ब्रेक लिए काम पर वापसी कर ली है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि नीतू कपूर टीवी रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर’ (Dance Deewane Junior) के मंच पर बतौर जज नजर आने वाली हैं। इसी बीच अब मेकर्स ने ‘डांस दीवाने’ के सेट से नीतू कपूर का एक वीडियो भी शेयर किया है। जो कि तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्योंकि इसमें करण कुंद्रा (Karan Kundrra) उनसे कुछ ऐसे सवाल पूछ रहें हैं, जो कि काफी कॉन्ट्रोवर्शियल हैं।

दरअसल वायरल हो रहे प्रोमो में देखा जा सकता है कि करण कुंद्रा नई नवेली सासु मां से पूछते हैं कि उनके घर पर चल किसकी रही है सास की या बहू की? करण कुंद्रा (Karan Kundrra) की इन बातों का जवाब देने से नीतू कपूर भी पीछे नहीं हटीं। उन्होंने भी करण को साफ-साफ जवाब देते हुए बताया कि आखिर घर में चलती किसकी है।

‘डांस दीवाने जूनियर’ का यह वीडियो कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि नोरा फतेही, नीतू कपूर से पूछती हैं कि आपने सैस सीखा है, जिसपर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा, “मुझे ये इतना काम में आ रहा है सैस और ये स्वैग।” नीतू कपूर की ये बात सुनकर तुरंत ही करण कुंद्रा उनकी टांग खींचते हुए पूछने लगे कि, “सैस तो आ रही है, क्योंकि बहू भी तो आ ही रही है।” करण कुंद्रा की बातें सुनकर नीतू कपूर मुस्कुराने लगती हैं और कहती हैं, ‘आ रही नहीं है, आ गई है।’ इसके बाद करण माहौल को और भी मजेदार बनाने के लिए आगे सवाल करते हैं कि, “घर पर चल किसकी रही है सास की या बहू की?”

इस सवाल पर नीतू कपूर फिर से मुस्कुराते हुए कहती हैं कि, “खाली बहू की, मैं तो चाहती हूं कि सिर्फ बहू की ही चले।” इस जवाब को सुनकर करण कुंद्रा और सेट पर मौजूद हर एक शख्स हंसते लगता है। बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने पाली हिल में मौजूद वास्तु में परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी की है। जिसके बाद इस शादी के चर्चे हर तरफ होने लगे हैं।

Latest

Don't miss

Anupama Upcoming Twist: क्या अनुज करेगा अनुपमा से रिश्ता खत्म ? छोटी अनु करेगी माया का पर्दाफाश

Anupama Upcoming Twist: सीरियल अनुपमा की पॉपुलेरिटी लगातार बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स हर वह कोशिश में लगे हुए...

Uorfi Javed: जालीदार ड्रेस से उर्फी जावेद ने ढका बदन, जानिए क्यों कहा -मुझे चुटकी काटो !

Uorfi Javed: उर्फी जावेद इंटरनेट सेंसेशन हैं। आए दिन वे अपने लुक से तहलका मचा देती हैं। उर्फी जावेद अपने फैंस के लिए आए...

Priyanka Chopra: अब प्रियंका चोपड़ा की मैनेजर ने भी तोड़ी चुप्पी, इंडस्ट्री के बारे में कही बड़ी बात

Priyanka Chopra: पिछले कुछ वक्त से प्रियंका चोपड़ा ट्रेंड में हैं। दरअसल हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड से...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here