TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Daljeet Kaur Wedding: सामने आया दलजीत कौर की शादी का Video, बेटे ने लूट ली सारी लाइमलाइट

Daljeet Kaur Wedding: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एक्ट्रेस दलजीत कौर की निखिल पटेल के साथ शादी हो गई। हल्दी, मेंहदी और संगीत के बाद दोनों आज शादी के बंधन में बंधे हैं। इस दौरान उनकी फोटो सोशल मीडिया पर सामने आ गई हैं। फोटोज को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट थी। आखिरकार उनको अपनी […]

Daljeet Kaur nikhil patel wedding pictures goes viral
Daljeet Kaur Wedding: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एक्ट्रेस दलजीत कौर की निखिल पटेल के साथ शादी हो गई। हल्दी, मेंहदी और संगीत के बाद दोनों आज शादी के बंधन में बंधे हैं। इस दौरान उनकी फोटो सोशल मीडिया पर सामने आ गई हैं। फोटोज को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट थी। आखिरकार उनको अपनी फेवरेट एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक देखने को मिल ही गया। अभी पढ़ें -Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein: विराट ने की साई के करीब आने की कोशिश, आज उठाएगा इतना बड़ा कदम

निखिल पटेल के साथ लिए सात फेरे (Daljeet Kaur Wedding)

आज दलजीत कौर ने अपने मंगेतर निखिल पटेल के साथ सात फेरे ले लिए हैं। फैंस को महीनों से इस पल का इंतजार था। जिस दिन से दलजीत कौर ने फैंस को अपने इंगेज होने की खबर सुनाई थी उसी दिन से सबकी निगाहें उनकी वेडिंग पर टिकी हुई थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर और तमाम इंटरव्यूज में अपनी शादी को लेकर बात की थी। हल्दी और महेंदी की तमाम तस्वीरें भी फैन्स के साथ साझा की थी। इतना ही नहीं उन्होंने निखिल पटेल के साथ प्रपोजल का वो वीडियो भी पोस्ट किया था। आखिरकार आज वह दिन आ ही गया।

बेहद ही खूबसूरत है ब्राइडल लुक

बात करें कपल के लुक की तो दलजीत कौर ने व्हाइट लहंगा और लाल चुनर अपने फेरों के लिए चूज की। वहीं निखिल पटेल ने भी ब्राइड के साथ मैच करते हुए व्हाइट शेरवानी पहनी हुई थी। दोनों का ही लुक काफी प्यारा लग रहा था। शादी के फंक्शन में दिलजीत के अलावा सबकी निगाहें उनके बेटे पर भी टिकी थीं। मां दलजीत जब स्टेज की तरफ जाती हैं, तब जेडन उनका हाथ थामे दिखाई देता है।  

सोशल मीडिया पर छा गईं तस्वीरें

सोशल मीडिया पर जो फोटोज सामने आईं है उनमें एक्ट्रेस अपने पति का मुंह भी मीठा करवाती हुई दिखाई दे रही हैं। इस खास मौके पर इंडस्ट्री के कई स्टार्स वहां मौजूद रहे जिसमें करिश्मा तन्ना, सनाया ईरानी, सुनैना फौजदार, प्रणीता पंडित, रिद्दी डोगरा समेत कई स्टार्स शामिल थे। अभी पढ़ें - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.